TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Aero India 2023: पीएम मोदी बोले- अमृतकाल’ का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है

Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में आयोजित ‘एयरो इंडिया शो 2023’ में पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि यहां का आसमान इस बात का गवाह है कि देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, यही न्यू इंडिया की हकीकत है। पीएम मोदी ने कहा कि एयरो इंडिया का 2023 का शो भारत की ग्रोथ […]

Aero India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में आयोजित ‘एयरो इंडिया शो 2023’ में पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि यहां का आसमान इस बात का गवाह है कि देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, यही न्यू इंडिया की हकीकत है। पीएम मोदी ने कहा कि एयरो इंडिया का 2023 का शो भारत की ग्रोथ स्टोरी का उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती है। इस साल के आयोजन ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसमें MSME, भारतीय स्टार्टअप के साथ-साथ दुनिया भर की स्थापित कंपनियों सहित सभी स्तरों से भागीदारी हुई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –संसद में आज भी हंगामे के आसार, हिंडनबर्ग रिपोर्ट, कांग्रेस सांसद का निलंबन जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

---विज्ञापन---

पीएम बोले- इस आयोजन से नए अवसर पैदा होंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आयोजन एक और वजह से बहुत खास है। यह कर्नाटक जैसे एक ऐसे राज्य में हो रहा है जिसे तकनीक की दुनिया में विशेष महारत हासिल है। इस आयोजन से एयरो स्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई देश नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ता है तो उसकी व्यवस्थाएं भी नई सोच के साथ ढलने लगती हैं। आज का ये आयोजन भारत की नई सोच को भी प्रतिबिंबित करता है। आज ये आयोजन केवल एक शो नहीं है, ये भारत की स्ट्रेंथ भी है और भारत की डिफेंस इंडस्ट्री के स्कोप और सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी फोकस करता है।

और पढ़िए –Budget Session 2023: सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति को दिखाई उंगली, बीजेपी ने बताया शर्मनाक हरकत

पीएम बोले- तेजस मेक इन इंडिया की सफलता का प्रमाण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की संभावनाओं और सामर्थ्य का प्रमाण हमारी सफलताएं दे रही हैं। आकाश में गर्जना करते तेजस विमान ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का प्रमाण है। 21वीं सदी का नया भारत अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कसर छोड़ेगा। हम कमर कस चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने बीते 8-9 साल में अपने यहां डिफेंस के क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। हम अभी इसे केवल एक शुरुआत मानते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम वर्ष 2024 -25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे। भारत अब डिफेंस उत्पादक देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा।

और पढ़िए –Aero India 2023: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- ‘डिफेंस में भारत को बनाएंगे आत्मनिर्भर’

अमृतकाल का भारत फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ‘अमृतकाल’ का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है, जिसको ऊंचाइयां छूने से डर नहीं लगता। जो सबसे ऊंची उड़ान भरने के लिए उत्साहित है। आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है और तुरंत फैसले लेता है। एक बात और, भारत की रफ़्तार चाहे जितनी तेज हो लेकिन वो हमेशा जमीन से भी जुड़ा रहता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत विश्व रक्षा कंपनियों के लिए सिर्फ एक बाजार नहीं है, बल्कि एक भागीदार है। भारत उन देशों के लिए भी एक उपयुक्त भागीदार के रूप में उभर रहा है जो अपनी सुरक्षा जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। हमारी तकनीक लागत प्रभावी होने के साथ-साथ ईमानदार इरादे के साथ विश्वसनीय है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

bellevuehealthcare


Topics:

---विज्ञापन---