बता दें कि एसबीआई कैप एसबीआई की सब्सिडियरी है। जानकारी के अनुसार, अडानी ग्रीन एनर्जी के 1.06 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन के 1.00 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन के 0.55 फीसदी शेयर गिरवी रखे गए हैं।
ट्रस्टी के अनुसार, अडानी ग्रुप ने कर्माइकल माइन को डेवलप करने के लिए यह लोन लिया है। हालांकि इस लोन के लिए ग्रुप को 140 फीसदी का मार्जिन रखने की जरूरत है। ट्रस्टी ने बताया कि यह लोन पूरी तरह से सिक्योर है। क्योंकि कर्माइकल प्रोजेक्ट फायदे में चल रहा है।
और पढ़िए –Uttar Pradesh: आजम और अब्दुल्ला को 2-2 साल की सजा, क्या अब बेटे की भी जाएगी विधायकी?