Ranya Rao IPS Father Ramachandra Rao : सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार रान्या राव के पिता रामचंद्र राव के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है। रामचंद्र राव डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं और उन्हें अब अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है। आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव फिलहाल कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हैं।
दरअसल, 3 मार्च को दुबई से लौटते समय रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। एयरपोर्ट पर तैनात प्रोटोकॉल अधिकारी ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को बताया था कि उसने कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव के विशेष निर्देशों के तहत रान्या राव के लिए प्रोटोकॉल की व्यवस्था की थी।
प्रोटोकॉल अधिकारी का किया इस्तेमाल
मामले की जांच कर रहे राजस्व खुफिया निदेशालय ने अदालत को बताया कि अब तक की जांच में सोने की तस्करी को लेकर बड़ी जानकारी हाथ लगी है, जिसमें सुरक्षा को दरकिनार करने के लिए राज्य पुलिस प्रोटोकॉल अधिकारी का इस्तेमाल किया गया। अदालत को यह भी बताया गया कि जांच में सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए लेन-देन होने और एक बड़े सिंडिकेट की संलिप्तता की जानकारी सामने आई है।
आईपीएस के आदेश का पालन कर रहा था प्रोटोकॉल अधिकारी
केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल प्रोटोकॉल अधिकारी के तौर पर काम कर रहा था। उसने जांच अधिकारियों को बताया कि वह आईपीएस रामचंद्र राव के सीधे आदेशों का पालन कर रहा था। उसे आदेश था कि रान्या राव के आने-जाने के लिए बिना किसी रुकावट की व्यवस्था करनी थी।
यह भी पढ़ें : Ranya Rao की Gold Smuggling केस में बढ़ीं मुश्किलें, अब तक मामले पर मिले 3 बड़े अपडेट्स
वहीं, मामला सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा था कि वह अपनी बेटी की हरकत से दुखी हैं। उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी उनसे अलग रह रही थी, इसलिए उन्हें उसकी गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। लेकिन जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं।