TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस MLA पर बड़ी कार्रवाई, रेप और जबरन अबॉर्शन कराने के आरोप में दर्ज हुआ केस

तिरुवनंतपुरम में पलक्कड़ से कांग्रेस MLA राहुल ममकूटाथिल पर रेप, क्रिमिनल इंटिमिडेशन और जबरदस्ती अबॉर्शन के आरोप में केस दर्ज किया गया है. FIR में कई नॉन-बेलेबल सेक्शन भी लगाए गए हैं. पुलिस ने उनके दोस्त जॉबी जोसेफ को भी कथित सेक्सुअल मिसकंडक्ट केस में दूसरे आरोपी के तौर पर पेश किया है.

तिरुवनंतपुरम में पलक्कड़ से कांग्रेस MLA राहुल ममकूटाथिल पर रेप, क्रिमिनल इंटिमिडेशन और जबरदस्ती अबॉर्शन के आरोप में केस दर्ज किया गया है. FIR में कई नॉन-बेलेबल सेक्शन भी लगाए गए हैं. पुलिस ने उनके दोस्त जॉबी जोसेफ को भी कथित सेक्सुअल मिसकंडक्ट केस में दूसरे आरोपी के तौर पर पेश किया है.

पलक्कड़ से सस्पेंड कांग्रेस MLA - राहुल मामकूटाथिल - की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि उन पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट के नए आरोप लगे हैं. उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि जांच चल रही है और वे अपने बचाव के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे.

---विज्ञापन---

कथित WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट और ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह ममकूटाथिल का है, जिन्हें पहले यौन शोषण के आरोपों के बाद कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया गया था. इंडियाटुडे.इन की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित ऑडियो में, जिसे राहुल और एक महिला के बीच बातचीत बताया जा रहा है, महिला प्रेग्नेंसी के पहले महीने में हुई मुश्किलों के बारे में बात कर रही है, जबकि वह आदमी - जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है - उसे बदतमीजी से हॉस्पिटल चलने के लिए कह रहा है.

---विज्ञापन---

ऑडियो और चैट के असली होने की पुष्टि नहीं हुई है.

ऑडियो क्लिप में महिला कथित तौर पर आदमी से यह भी कहती है कि वह “बहुत बदल गया है”, और उसे याद दिलाती है कि बच्चा वही चाहता था.

एक और स्क्रीनशॉट, जो कथित तौर पर राहुल के मैसेज का है, उसमें लिखा है: 'मैं तुम्हें प्रेग्नेंट करना चाहता हूं, मुझे हमारा बच्चा चाहिए.'

ऑडियो क्लिप पर राहुल ममकूटाथिल ने क्या कहा?

केरल के पलक्कड़ में रिपोर्टर्स से बात करते हुए, राहुल ममकूटाथिल ने सोमवार को कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, और कहा कि वह आरोपों पर कानूनी तौर पर आगे बढ़ेंगे.

ANI न्यूज एजेंसी ने ममकूटाथिल के हवाले से कहा, 'मैं उस इन्वेस्टिगेशन में हर मुमकिन तरीके से पूरा कोऑपरेट कर रहा हूं, और इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ रही है. एक बार जब इन्वेस्टिगेशन एक खास स्टेज पर पहुंच जाएगी, तो मैं उस पॉइंट पर जो कुछ भी कहना होगा, कहूंगा. मेरे नाम से एक ऑडियो क्लिप सर्कुलेट हो रही है. अगर किसी ने इसे रिलीज़ करने से पहले मुझसे पूछा होता, तो मैं इसे क्लियर कर सकता था. लेकिन मेरी फोटो के साथ इसे पब्लिकली रिलीज करने के बाद मुझसे यह पूछने का क्या मतलब है कि यह मेरी आवाज है? पहले दिन से, मैं क्लियर रहा हूं: एक बार जब इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ेगी और एक खास स्टेज पर पहुंच जाएगी, तो मैं जो कुछ भी कहना होगा, कहूंगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे भी इस देश में कानूनी तौर पर आगे बढ़ने का अधिकार है, और मैं उस अधिकार का इस्तेमाल करूंगा. आज भी, मैं पूरे भरोसे के साथ यहां खड़ा हूं कि मैंने कभी इस देश के किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है. एक नागरिक के तौर पर जिसने कोई गैर-कानूनी काम नहीं किया है, मैं एक बार फिर कहता हूं कि मुझे कानूनी तौर पर आगे बढ़ने का अधिकार है. जांच चल रही है.'

बताया जा रहा है कि नया ऑडियो एक पुरानी क्लिप का ही हिस्सा है, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और जिसके कारण राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की गतिविधियों से कुछ समय के लिए हटा दिया गया था.

राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ पहला आरोप इस साल अगस्त में सामने आया था, जब एक मलयालम एक्ट्रेस और एक राइटर ने उन पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया था. आरोपों के बाद, उन्होंने यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया था.


Topics:

---विज्ञापन---