16 अप्रैल को CBI के सामने पेश होंगे दिल्ली CM केजरीवाल, सांसद संजय सिंह बोले- ‘अत्याचार का अंत जरूर होगा’
नई दिल्ली: आबकारी नीति के कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। केजरीवाल को समन जारी होने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा। उन्होंने बताया कि केजरीवाल 16 अप्रैल को सीबीआई के सामने जाएंगे।
संजय सिंह ने दावा किया कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम मोदी का करोड़ों रुपए कालाधन उनके दोस्त की कंपनी में लगा है। उसी दिन मैंने अरविंद केजरीवाल से कहा था कि अब अगला नंबर आपका है। ये लोग सारे जतन करेंगे। पीएम मोदी के भ्रष्टाचार को दबाव करेंगे।
मोदीजी ने साजिश रचना उसी दिन से शुरू किया
सांसद संजय सिंह ने कहा कि दरअसल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की विधानसभा में सिलसिलेवार, परत-दर-परत यह समझाने का प्रयास किया था कि दोस्त की कंपनी में लगा पैसा मोदीजी का है। उसी दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोदीजी ने साजिश रचना शुरू कर दिया। आज सीबीआई का समन भी आ गया।
नहीं दबेगी केजरीवाल की आवाज
संजय सिंह ने कहा कि मैं PM मोदी को बताना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डुबे हुए हैं और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई ये सीबीआई का समन भेजने से नहीं रुकेगी। देश के सामने आपके काले कारनामे उजागर करने की लड़ाई जो अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा से शुरू की है, वह रूकने वाली नहीं है। 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी। ये देश के एक-एक घर में आवाज पहुंचेगी। आपने लाखों-करोड़ों रुपए काला धन दोस्त की कंपनी में लगाया है।
केंद्रीय मंत्री बोलीं- कुछ तो सीबीआई को जरूर मिला होगा
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि CBI ने अपनी तहकीकात पूरी की होगी, कागजात इकट्ठे किए होंगे और तभी वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुला रहे हैं। सीएम होने के नाते दिल्ली की कोई भी नीति उनकी मर्जी और जानकारी के बिना नहीं बन सकती। कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल का सहयोग इन सब चीजों में रहा है।
आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया जेल में
उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अरेस्ट किया था। उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है। वर्तमान में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.