चंडीगढ़ में आज किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए पुलिस ने 18 एंट्री पॉइंट्स सील कर दिए हैं। 2000 के करीब पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसान नेता जोगिंदर उग्राहां की किसानों से अपील है कि वे आज बड़ी संख्या में घरों से निकल कर चंडीगढ़ की ओर कूच करें। यदि पुलिस रास्ते में रोकती है तो वहीं पर बैठ जाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि ट्रैफिक न रोका जाए, बल्कि सड़क के एक तरफ बैठा जाए, ताकि सरकार उनको बदनाम न कर सके। आज शाम को आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
Today 5 March Breaking News: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें वे बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध विराम के लिए अमेरिका से फिर बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं और उन्होंने व्हाइट हाउस में जो हुआ, उस पर खेद जताया है।
पाकिस्तान में विस्फोटक से भरी कार लेकर आतंकी आर्मी कैंट में घुस गया। धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के हत्यारे की फांसी की सजा केा उम्रकैद में बदल दिया है। अबूधाबी के बाद अब अफ्रीका में साउथ पोल का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर खुलेगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और 4 आतंकी भी मारे गए हैं। 2 आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरी 2 कारों लेकर सेना परिसर में घुस गए। जिससे भयानक विस्फोट हुआ और 9 लोगों के चिथड़े उड़ गए। मारे गए 9 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें वे देश और दुनिया के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं। इस बारे में अमेरिकी कांग्रेसी स्कॉट फ्रैंकलिन कहते हैं कि मैं यह सुनकर बहुत उत्साहित हूं कि राष्ट्रपति आज रात क्या कहेंगे? अमेरिकी जनता यह जानने में दिलचस्पी रखती है कि पद पर आने के बाद उनके पहले छह सप्ताह या उससे भी अधिक समय के बाद वे कैसा महसूस करते हैं... वे हर दिन को ऐसे जी रहे हैं जैसे कि यह आखिरी दिन हो और वे अपने पास मौजूद हर मिनट का पूरा लाभ उठा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास सब कुछ पूरा करने के लिए सीमित समय है।
#watch | Washington, DC: US President Donald Trump to address the Joint Session of the Congress today.US Congressman Scott Franklin says, "I am very excited to hear what the President has to say tonight. The American public is interested to hear after his first six weeks or so… pic.twitter.com/iwfxGTiqkw
— ANI (@ANI) March 5, 2025