दिल्ली जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू होकर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंकर को उठाने में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गई। टैंकर बेंजिल केमिकल से भरा था।
Breaking News Today 16 January : नमस्कार, देश-दुनिया की खबरों में आपका स्वागत है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के वडनगर में प्रेरणा स्कूल कैंपस का उद्घाटन करेंगे। इसी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं से 11वीं तक पढ़ाई की थी। सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह से जुड़े 15 मामलों पर सुनवाई होगी, जिसमें मुस्लिम पक्ष एफिडेविट दाखिल करेगा। दिनभर की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए News 24 देखते रहिए।
दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के लिए आरपीएफ की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल की।
#watch | Delhi | Parade rehearsal of RPF Contingent for the 76th Republic Day is underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/poI04tZJye
— ANI (@ANI) January 16, 2025
पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन और अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक ड्रोन और 540 ग्राम वजन की हेरोइन की खेप बरामद की है।
(फोटो स्रोत: बीएसएफ)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्र को विदाई भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन द्वारा 8 महीने तक लगातार बातचीत के बाद हमास द्वारा युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमति बन गई है।
#watch | US President Joe Biden delivers farewell address to the NationHe says, "After 8 months of nonstop negotiation by my administration, a ceasefire & hostage deal has been reached by Hamas..."(Video source: The White House/YouTube) pic.twitter.com/YzF4MwfM2C— ANI (@ANI) January 16, 2025भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कल एक इंटरव्यू में दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अगर वे (आप) दिल्ली में सत्ता में आए तो नई आबकारी नीति फिर से लागू की जाएगी। जिस आबकारी नीति की वजह से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ और कालाबाजारी हुई, आप उसी नीति को फिर से लाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
#watch | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "In an interview yesterday, Delhi CM Atishi said that if they (AAP) come to power in Delhi, then the new Excise Policy will be implemented again. The excise policy due to which there was a scam worth crores of rupee, cartelisation and… pic.twitter.com/59ayX9CWN6
— ANI (@ANI) January 16, 2025