फ्रिज में थे श्रद्धा के टुकड़े…तब भी पेशे से ‘डॉक्टर’ इस लड़की को आफताब ने बुलाया फ्लैट पर, पूनावाला की ‘महिला मित्र’ हुई ट्रेस
Aaftab Poonawala Dated Doctor: आफताब अमीन (Aaftab Poonawala) पूनावाला को एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह कुछ ऐसा ही है कि जैसे लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वाकर (Shraddha Walkar) की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसकी जिंदगी आगे चल चुकी थी और पीछे की बातों को छोड़कर अपनी आने वाले पल को जीने लगा था। यह बात तो पहले ही कहे जाने लगी थी कि पूनावाला के और भी लड़कियों से संबंध थे। अब इसपर पुलिस ने कहा है कि आफताब श्रद्धा को मारने के बाद जिस लड़की को अपने फ्लैट पर लेकर आया था, वो पेशे से डॉक्टर है। पुलिस ने उस महिला को ट्रेस किया है।
यहां सबसे बड़ी जो देखने लायक है वो यह कि वह लड़की तब फ्लैट पर बुलाई गई जब वाकर के टुकड़े वहीं फ्रिज में रखे थे। इससे यह है ही पता चलता है कि आफताब बिना किसी चिंता के आगे बढ़े जा रहा था। या फिर ऐसा कह सकते हैं कि सब दिखावा था।
Bumble ऐप का उपयोग
पुलिस ने कहा है कि आफताब महिला से मोबाइल डेटिंग एप्लिकेशन 'बंबल' के जरिए मिला था। उसी प्लेटफॉर्म पर जहां वह दो साल पहले श्रद्धा से मिला था। दिल्ली पुलिस ने महिला से संपर्क किया है जो एक मनोवैज्ञानिक है।
पुलिस ने जांच के सिलसिले में डेटिंग एप्लिकेशन को इस बारे में जानकारी मांगी थी। आफताब इसके जरिए ही कई महिलाओं से मिला था।
आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया है और अब नार्को टेस्ट भी होगा। वह पॉलीग्राफ टेस्ट के अपने तीसरे सत्र के लिए बीते दिन शाम 4 बजे रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) पहुंचा और शाम 6:30 बजे के बाद वापस ले जाया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.