नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करेंगे। बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी। बैठक कल दोपहर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, विभिन्न मोर्चों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और राज्य संगठनों के महासचिव भी शामिल होंगे।
News 24-Chanakya Today Exit Poll: गुजरात और हिमाचल में अबकी बार किसकी सरकार? देखें 5 दिसंबर से नतीजे आने तक न्यूज़ 24 पर सबसे...
बीजेपी की इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी और राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा होगी। बता दें अगले साल राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होंगे।
औरपढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें