TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Time पर नहीं आ रहे हैं Periods! तो फ्रिक न करें, अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

How To Get Periods On Time: भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर महिलाएं बहुत सी समस्याओं को झेलती हैं और इन्हीं में पीरियड्स की परेशानी आती है। ऐसे में इन घरेलू नुस्खों की मदद से पीरियड की समस्या को दूर कर सकते हैं।

Image Credit: Freepik
How To Get Periods On Time: आजकल इतना बिजी शेड्यूल हो गया है कि किसी चीज के लिए टाइम नहीं मिलता है। एक महिला के लिए भी घर और  बाहर मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। इस चक्कर में उनका खाना-पीना भी काफी हेक्टिक होता है। सही डाइट नहीं हो पाती है और कई सारी परेशानियों से घिरी रहती हैं, इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ भी पड़ता है। अक्सर कई बार ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से पीरियड साइकिल में गड़बड़ा जाता है और पीरियड अपने टाइम नहीं आता है। अगर ज्यादा तनाव लेते हैं, इसका सीधा असर पीरियड साइकिल पर होता है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए कुछ नेचुरल नुस्खे अपनाने चाहिए..

धनिया बीज

धनिया बीज एक नेचुरल तरीका है, जो पीरियड्स को रेगुलर करने में हेल्प कर सकता है। आधा स्पून धनिया बीज पाउडर को पानी के साथ मिलाकर एक कप पानी में पिएं।

अदरक का रस

अदरक का रस पीरियड्स को रेगुलर करने में हेल्प कर सकता है। अदरक का रस निकालें और इसे गर्म पानी के साथ मिलाकर पिएं।

अनार का रस

अनार का रस भी पीरियड्स को रेगुलर करने में हेल्प करता है। रोजाना एक गिलास अनार के रस पिएं।

सौंफ का रस

सौंफ का रस भी पीरियड्स को रेगुलर करने में मददगार हो सकता है। सौंफ के बीजों को पानी में भिगोकर रखें और फिर इसे चावल के पानी के साथ मिलाकर पिएं।

जरूरी सावधानियां

इन नेचुरल तरीकों के साथ-साथ डाइट में भी सावधानी बरतें। ज्यादा फल और सब्जियां, प्रोटीन और पौष्टिक आहार लें और तनाव कम लें। अगर पीरियड्स की देरी बार-बार हो रही है और यह समस्या लंबे समय तक जारी है, तो डॉक्टर से सलाह करें। ये भी पढ़ें- Cancer Vaccine: तो अब वैक्सीन से हो जाएगा स्किन कैंसर का इलाज! न कीमोथेरेपी करानी होगी न सर्जरी


Topics:

---विज्ञापन---