Winter Food: सर्दियों में जरूर खाना चाहिए ये चार चीजें, शरीर रहेगा गर्म, नहीं लगेगी ठंड
Winter Food
Winter Food: सर्दियों के तीखे तेवर शुरू हो गए हैं, इस मौसम में जरा सी लापरवाही से मौसमी बीमारियों की खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस मौसम में सेहत का बहुत ख्याल रखने की जरुरत होती है। खास बात यह है कि सर्दियों में शरीर को गर्म रखना चाहिए, क्योंकि शरीर में गर्माहट रहने से आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनका नियमित सेवन करना चाहिए।
और पढ़िए –Brain foods: बच्चों की डाइट में आज से ही शामिल करें ये 5 चीजें, तेज दौड़ेगा दिमाग, जानें
अदरक
सर्दियों के मौसम में अदरक का सेवन जरूर करना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में अदरक शरीर को गर्म रखता है, अदरक में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं। इसलिए सर्दियों में अदरक का सेवन किया जाता है, चाय में भी अदरक का इस्तेमाल होता है।
गुड़
गुड़ का सेवन भी सर्दियों में इस्तेमाल करना चाहिए, गुड़ में फॉस्फोरस, कैल्शियम और जिंक के साथ-साथ कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसके आलावा गुड़ में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं, इसलिए सर्दियों में गुड़ का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़िए –Jaggery Milk: सर्दियों में इस वक्त पीना चाहिए गुड़ वाला दूध, नहीं होगी कमजोरी, मिलेंगे 5 बड़े फायदे
खजूर
सर्दियो के मौसम में खजूर का सेवन करना भी बहुत जरुरी होता है। क्योंकि खजूर में कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन-ए और विटामिन-बी के गुण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, खजूर का नियमित सेवन करने से शरीर अंदर से पूरी तरह से गर्म रहता है। इसलिए ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए खजूर का इस्तेमाल करना अच्छा बताया गया है।
अंडा
अगर आप अंडे का सेवन करते हैं तो फिर आपको सर्दियों के मौसम में अंडे का सेवन भी जरुर करना चाहिए। क्योंकि अंडे में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं। जिन्हें खाने से आप अपने शरीर को मजबूत बना सकते हैं और शरीर को प्रोटीन और विटामिन भी मिलेंगे। इसके अलावा सर्दी में आपको ठंड भी कम लगेगी। इसलिए सर्दियों में अंडे का सेवन करना चाहिए।
Disclaimer:- ये सामान्य जानकारी है जो घरेलू उपायों के आधार पर लिखी गई है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.