---विज्ञापन---

कंपकंपाती ठंड के दौरान छाती में जमा कफ को बाहर करेंगे ये 5 देसी नुस्खे

Natural Home Remedies For Chest Cough: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसकी वजह से छाती और गले में कफ जमा हो जाता है। घरेलू नुस्खे की मदद से आप कफ की समस्या से राहत पा सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 31, 2023 15:20
Share :
how to get rid of a cough in 5 minutes 14 effective home remedies for cough what is the fastest way to cure a cough? how to get rid of a cough overnight how to get rid of a dry cough in 5 minutes home remedy for cough with phlegm home remedies for cough at night home remedy for dry cough
Image Credit: Freepik

Natural Home Remedies For Chest Cough: जब मौसम बदलता है तो इसके साइड इफेक्ट्स को हमारी बॉडी को एडजस्ट करने में समय लगता है। बढ़ती सर्दी के साथ कफ और जुकाम होना आम समस्या है, जिससे हर कोई परेशान होता है। बेचैनी महसूस होती है, क्योंकि सर्दी होने पर कफ भी हो जाता है। कफ होने पर छाती और गले में काफी परेशानी होती है।

कफ होने पर छाती में भारीपन महसूस होता है और खांसते-खांसते हालत खराब हो जाती है। कई लोगों को कफ के चलते सांस लेने में समस्या होती है। अगर कफ लंबे समय तक छाती में जमा ही रहता है तो इससे इंफेक्शन या सूजन की दिक्कत भी होती है। ऐसे में समय रहते कफ से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपना लेना चाहिए, ताकि समय रहते इस समस्या का निदान हो पाए।

---विज्ञापन---

खांसी चाहे कैसे भी हो सूखी या कफ वाली, एक मिनट में तुरंत बंद, जानें इस Video की मदद से-

---विज्ञापन---

कफ की समस्या राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे  

अदरक और काली मिर्च

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो नाक के रास्ते को साफ करता है। इसमें मौजूद तत्व बॉडी के बैक्टीरिया और वायरस के इंफेक्शन से लड़ने में हेल्प करता है। गले में जमा कफ को कम करने के लिए अदरक को पीसकर उसका रस निकाल कर उसमें काली मिर्च पाउडर मिलाकर सेवन करने से आराम मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Chronic Liver Disease क्या है? 5 लक्षणों से करें पहचान 

भाप लेने से मिलेगी राहत

कफ की परेशानी को दूर करने में भाप लेने से भी काफी आराम मिलता है। इसकी गर्मी से गले और नाक के रास्ते खुलते हैं और कफ को बाहर करने में काफी हद तक मदद मिलती है।

सिर्फ 5 मिनट में कफ खांसी से पाए छुटकारा, जानें इस Video के जरिए-

काली मिर्च

छाती में जमे कफ को दूर करने के लिए 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से भी गले और खांसी में आराम मिलता है। आप चाहे तो काली मिर्च का काढ़ा बनाकर भी सेवन कर सकते हैं।

गरारे करना

कफ होने पर गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाकर गरारे करने से भी फायदा मिलता है। इससे आपके गले में होने वाली खराश के साथ-साथ कफ की समस्या को भी कम किया जा सकता है।

पुदीने का तेल

बाजार में आपको पुदीना ऑयल मिल जाएगा, इसकी कुछ बूंदें आप गर्म पानी में डालकर भाप ले सकते हैं। अगर ऑयल नहीं मिलता है तो पुदीना के कुछ पत्तों को तोड़कर उसका रस निकाल कर पानी में मिला दें। फिर इससे आप भाप ले सकते हैं।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 31, 2023 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें