Liver irritation: आपके लिवर में जलन की समस्या दो कारणों से पैदा होती है। पहला कारण खराब खान-पान और दूसका कारण आपके सोने और जागने का वक्त निश्चित न होना। अगर आपके साथ दोनों में से एक भी समस्या लंबे समय तक बनी रहती है तो आपका लिवर धीरे-धीरे वीक होना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से आपका शरीर ऑयली फूड, स्पाइसी और मैदा से बनी चीजों को आसानी से नहीं पचा पाता है। जिसके कारण आपको जलन की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको लिवर में जलन होने के कारण, लक्षण और इससे बचने के तरीके बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं-
अभीपढ़ें– Jaggery Water Benefits: फास्ट मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना पीएं गुड़ का पानी, जानें इसके अन्य बेहतरीन फायदे