Muh Ke Cancer Ke Lakshan: मुंह के कैंसर को ओरल कैंसर (Oral Cancer) या माउथ कैंसर कहते हैं. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें कैंसर के सेल्स मुंह के अंदर पनपने लगते हैं. यह होंठ, जीभ, मसूड़े या गालों के अंदरूनी हिस्से पर नजर आने लगते हैं. भारत में कैंसर के कुल मामलों में लगभग 30 फीसदी मामले मुंह के कैंसर के होते हैं. ऐसे में इस कैंसर की शुरुआत में ही पहचान करके इसे बढ़ने से रोकना जरूरी है. यहां जानिए मुंह का कैंसर होने पर कैसे लक्षण नजर आते हैं और 2 हफ्तों तक कौन से निशान दिखना मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है.
मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
लाल या सफेद चिट्टा - मुंह के कैंसर का एक बड़ा लक्षण है कि मुंह के अंदर लाल या सफेद चिट्टा दिखने लगता है, छाला निकल आता है या फिर मांस का टुकड़ा है जो बढ़ता जा रहा है.
---विज्ञापन---
दांत का ढीला होना - किसी दांत का ढीला हो जाना और उस हिस्से से खून आना मुंह के कैंसर का लक्षण हो सकता है.
---विज्ञापन---
मुंह खोलने में दिक्कत - मुंह के कैंसर में एक परेशानी यह भी होती है कि व्यक्ति को मुंह खोलने में दिक्कत होने लगती है. अगर आपका मुंह नहीं खुल रहा या जीभ को हिलाने डुलाने में दिक्कत होती हो तो यह मुंह के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
निगलने में दिक्कत - कुछ भी खाने या निगलने में परेशानी होना मुंह के कैंसर का लक्षण हो सकता है.
गले में गांठ - अगर आपको गले में गांठ (Gale Me Ganth) महसूस होती है और लग रहा है कि यह गांठ बढ़ती जा रही है तो यह कैंसर के चलते हो सकता है.
अगर इनमें से कोई भी लक्षण अगर 2 हफ्ते या 15 दिन से ज्यादा दिखता है और आम दवाओं से ठीक नहीं होता है तो यह ओरल कैंसर का लक्षण हो सकता है. मुंह के कैंसर के इन लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें - लिवर खराब होने से 3 महीने पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, समय रहते ऐसे पहचानें Liver Damage Symptoms
दर्द ना हो लेकिन दिक्कत हो तो क्या करें?
बहुत से लोगों को लगता है कि अगर उन्हें मुंह में किसी तरह का निशान नजर आ रहा है लेकिन दर्द नहीं है तो यह चिंता की बात नहीं है, लेकिन यह गलत धारणा है. ओरल कैंसर की एडवांस स्टेज में दर्द महसूस होता है और शुरुआती स्टेज या स्टेज 1( Stage 1 Oral Cancer) में बिना दर्द के लक्षण नजर आ सकते हैं.
मुंह के कैंसर से बचने के लिए क्या करें
- मुंह के कैंसर से बचे रहने के लिए तंबाकू या धूम्रपान से दूर रहें. ये मुंह के कैंसर का कारण बनते हैं.
- शराब के सेवन से परहेज करें. यह मुंह के कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है.
- मुंह की सफाई अच्छे से करें. दातों के साथ ही जीभ की भी सफाई करें. सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें मुंह के कैंसर की वजह हो सकती हैं, इनसे बचें.
- आहार को संतुलित रखें और पौष्टिक भोजन करें.
यह भी पढ़ें - डायबिटीज होने से पहले पैरों में कैसा महसूस होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पैरों में मधुमेह के पहले लक्षण क्या हैं
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.