---विज्ञापन---

क्या आपके भी Urine से आती है Smell, ये हो सकते हैं संकेत

Urine Smell: कभी-कभी पेशाब में नार्मल डेज के अलावा खराब स्मेल आती है। ये तो सभी को पता है पेशाब का रंग हेल्थ को लेकर सबकुछ बता देता है। कई बार पेशाब में स्मैल का पता भी नहीं लगता और कईबाक काफी ज्यादा स्मेल आती है कि बिलकुल सहा नहीं जाता। क्यों आती है पेशाब […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2023 08:33
Share :
How do I stop my urine from smelling,Does smelly urine mean kidney problems,What does UTI urine smell like,What foods make urine smell,What can urine smell indicate,Does smelly urine mean kidney problems,Is odor urine normal,What does UTI urine smell like
urine smell

Urine Smell: कभी-कभी पेशाब में नार्मल डेज के अलावा खराब स्मेल आती है। ये तो सभी को पता है पेशाब का रंग हेल्थ को लेकर सबकुछ बता देता है। कई बार पेशाब में स्मैल का पता भी नहीं लगता और कईबाक काफी ज्यादा स्मेल आती है कि बिलकुल सहा नहीं जाता।

क्यों आती है पेशाब से गंध

डिहाइड्रेशन

पेशाब से गंध आने का सबसे बड़ा कारण पानी की कमी को बताता है।

यूटीआई

यूटीआई में भी यूरिन से स्मेल आती है। पेशाब करते टाइम जलन महसूस हो, तो समझ लें आप UTI से ग्रस्त हैं।

डायबिटीज का खतरा

पेशाब में स्मैल आने का कारण डायबिटीज भी हो सकता है। यदि आप डायबिटिक हैं तो अगर पेशाब से भीनी सी महक आ रही है, तो समझ जाएं की शुगर लेवल बढ़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- क्या है हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर में अंतर? जानिए कारण और लक्षण

जेनेटिक डिसऑर्डर

पेशाब में जब एक तीखी सी गंध आती है तो ये जेनेटिक डिसऑर्डर होते हैं।

लिवर में गड़बड़

अगर यूरिन में बहुत ज्यादा स्मेल आए, तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। ये सब लिवर के खराब होने का संकेत देता है।

ज्यादा कॉफी पीना

कॉफी पीने से डिहाइड्रेशन होता है। इस समस्या से बचने के लिए कॉफी पीने से पहले और बाद में एक-एक गिलास पानी पी सकते हैं।

लहसुन प्याज का ज्यादा सेवन

लहसुन प्याज ज्यादा खाने वालों के पेशाब से बदबू आती है।

प्रेग्नेंसी

प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी में हॉर्मोन बहुत तेज चेंज होते हैं, जिसके चलते पेशाब में स्मेल आती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Aug 31, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें