Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

क्यों आता है ज्यादा पेशाब, कहीं इन 9 बीमारियों का संकेत तो नहीं, जानें ये 4 लक्षण

Urine Problem Causes: आमतौर पर एक आम इंसान पूरे दिन भर में 7 से 8 बार पेशाब करता है, लेकिन अगर उससे ज्यादा होने लगता है, तो इसके पीछे कौन-कौन से कारण हो सकते हैं, जानिए।  

बार-बार पेशाब की समस्या Image Credit: Freepik
Urine Problem Causes: पेशाब हमारी बॉडी से कई तरह वेस्ट को बाहर करता है। इससे हमारी सेहत के बारे में पता चलता है। यूरिन करने में परेशानी होती है या लगातार बार-बार आपको पेशाब होना भी कई बीमारियों का डर बना देता है। बार-बार यूरिन आने की प्रॉब्लम तब होती है, जब दिन या रात में कई बार आपको पेशाब जाना पड़ता है। यह समस्या हर किसी में आम है, लेकिन लगातार होना शुरू हो जाए, तो लापरवाही नहीं करनी चाहिए। पेशाब ज्यादा आना भी कई तरह की कंडीशन को बताता है।

कितनी बार बार-बार पेशाब जाना होता है?

ज्यादातर लोग रोजाना 7 से 8 बार पेशाब करते हैं। अगर आपको इससे ज्यादा बार जाने की जरूरत महसूस होने लगती है, तो इसकी वजह है कि आपको बार-बार यूरिन आ रहा है। हालांकि, इसे हम नॉर्मल कह सकते हैं। खासकर तब जब आप बहुत सारे तरल पदार्थ का सेवन करते हैं या कुछ कभी-कभी मेडिसिन की वजह से भी हो सकता है। बार-बार पेशाब जाने की जरूरत कब होती है
  • प्रेग्नेंट महिलाएं हैं।
  • 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में हैं, ये समस्या होती है।
  • अगर बढ़ा हुआ प्रोस्टेट है।
ये भी पढ़ें- High Blood Pressure होने पर शरीर में दिखते हैं 5 साइड इफेक्ट

बार-बार पेशाब आने का क्या कारण है?

डायबिटीज (Diabetes) ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से डायबिटीज की स्थिति पैदा होती हैं। टाइप 1 और टाइप 2 दोनों में जरूरत से ज्यादा ग्लूकोज को पेशाब के जरिए से बाहर निकालता है। बार बार पेशाब आने के कारण और इलाज जानें इस वीडियो में- ड्यूरेटिक मेडिसिन (Diuretic Medicine) अगर किसी दवा से होने वाले साइड इफेक्ट की समस्या से परेशान हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर करें। कॉफी और शराब का ज्यादा सेवन करने से भी पेशाब ज्यादा आता है। ब्लैडर कैंसर (Bladder Cancer) ब्लैडर के कैंसर होने पर भी बार-बार यूरिन आता है और कभी-कभी पेशाब में खून भी आ सकता है। प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) प्रोस्टेट कैंसर के ट्यूमर को मार्क्ड कर सकता है। ये भी आपके यूरेथ्रा पर असर कर सकता है। साइकोलॉजिकल (Psychological) ज्यादा यूरिन आने का कारण केवल फिजिकल ही नहीं बल्कि मेंटल कारणों से भी हो सकता है। इन मामलों में पेशाब आने की समस्या हो सकती है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection) अगर किसी कारण से पेशाब के रास्ते में संक्रमण हो जाए, तो भी आपको बार-बार वॉशरुम जाने की जरूरत महसूस हो सकती है। ये यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का कारण बनता है। इंटरस्टेशल सिस्टाईट्स (Interstitial Cystitis) इस बीमारी में मरीज का यूरिनरी ब्लैडर में सूजन आ जाती है और इसमें दर्द महसूस होता है। प्रेगनेंसी (Pregnancy) प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का यूरेटस का साइज बड़ा होने लगता है, जिसके कारण ब्लैडर पर प्रेशर आने लगता है। ऐसी कंडीशन में बार-बार पेशाब आता है। हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) हाई ब्लड प्रेशर में जो मेडिसिन खाते हैं, वो किडनी से ज्यादा पानी को बाहर करने के लिए प्रेशर करती है। इसी कारण व्यक्ति को बार-बार पेशाब होने लगता है।

बार-बार पेशाब होने के लक्षण  

  1. बार-बार पेशाब आना रात में ही शुरू होता है।
  2. कुछ समय बाद मरीज इस पर कंट्रोल नहीं कर पाता और बूंद-बूंद करके यूरिन आने लगता है।
  3. अगर यह समस्या बार-बार होने लगती है, तो प्रोस्टेट का पहला लक्षण भी हो सकता है।
  4. कई बार पेशाब करने में दर्द और करते हुए समय लगना भी एक लक्षण हो सकता है।

बचाव कैसे करें

  • इंफेक्शन से बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • हेल्दी डाइट का ध्यान रखें और खाना बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  • पानी या अन्य तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करना चाहिए।
  • कॉटन के कपड़ों के इनरवियर पहनें।
  • बार-बार पेशाब आने की परेशानी के चलते पानी का सेवन कम न करें।
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.