TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

झागदार पेशाब खतरे की घंटी! 5 लक्षण दिखते ही संभल जाए, महंगी पड़ सकती है लापरवाही

Foamy Urine Causes: क्या आपको पेशाब करते समय ऐसा महसूस होता है कि यूरिन झागदार आ रहा है? इसकी मुख्य वजह क्या हो सकती है? क्या है इसका कारण, लक्षण और बचाव, जानिए।

झागदार यूरिन Image Credit: Freepik
Foamy Urine Causes: क्या आपके पेशाब में भी झाग बनता है? कभी-कभी पेशाब करने के समय ऐसा लगता है कि काफी झाग आ रहे हैं (Foamy Urine)? आपने देखा है न जब हम कोल्ड ड्रिंक्स खोलते हैं, तो एक दम के झाग आते हैं, तो ऐसे ही झाग पेसाब में देखने को मिलते हैं, तो इस चीज को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बात दें,  अगर ऐसी कोई कंडीशन आपको दिख रही है,तो ये समस्या किडनी से जुड़ी हो सकती है, जिसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। किडनी में कुछ भी प्रॉब्लम आती है, तो हमें कई तरह की समस्या आती हैं। अगर पेशाब करते समय बहुत झाग आ रहा है,तो किडनी के अलावा कई वजह हो सकती हैं, जैसे पेशाब का रंग बदलना, स्मेल आना आदि में चेंज नजर आने लगता है। जब किडनी डैमेज होना शुरु हो जाती हैं और ठीक से काम नहीं करती हैं, तो यूरिन में प्रोटीन आने लगता है। यह मैक्रोन्यूट्रिएंट किडनी (Macronutrient Kidney) के कमजोर फिल्टर से बाहर निकल जाती है, इसे एल्बुमिनुरिया (Albuminuria) भी कहा जाता है। इसके अलावा शरीर में डिहाइड्रेशन, पेशाब में ज्यादा प्रोटीन का आना, किडनी की बीमारी, डायबिटीज आदि हो सकती हैं। आइए जान लेते हैं यूरिन में झाग क्यों बनता है और कैसे नजर आते हैं इसमें लक्षण..

इन लक्षणों को न करें नजर अंदाज 

  • किडनी से जुड़ी बीमारी
  • भूख कम लगना
  • सिर दर्द होना
  • वजन घटना
  • जी मिचलाना
ये भी पढ़ें- Viral Infection कहीं ले न ले जान! अलर्ट रहें महिलाएं रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे 

अन्य लक्षणों को भी न करें इग्नोर

  • थकान होना
  • पैर और चेहरे में सूजन आना
  • बार-बार प्यास लगना
  • वोमिटिंग महसूस होना
  • नींद आने में समस्या होना

पेशाब में झाग आने से क्या-क्या खतरा हो सकता है?

  • हार्ट डिजीज
  • शरीर में प्रोटीन की कमी
  • डायबिटीज की समस्या बढ़ना
  • किडनी फेल होना
  • किडनी की बीमारी

पेशाब में झाग आने की समस्या में क्या खाएं और क्या नहीं

  • अंडा
  • मछली
  • नट्स
  • अनाज
  • हरी सब्जियां
  • फल
  • दूध और दही, पनीर आदि

क्या न खाएं

  • स्मोकिंग न करें
  • एल्कोहल का सेवन कम करें
  • ज्यादा तेल और मसालों का सेवन न करें
  • खूब पानी पिएं
  • पेशाब आने पर रोककर न रखें
  Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.