---विज्ञापन---

Uric Acid को जड़ से खत्म करेगा दूध, कैसे पिएं और कौन-सा पीना फायदेमंद होगा जानिए?

Is Milk Helpful In Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, यूरिक एसिड की समस्या में दूध पी सकते हैं या नहीं? जानिए यहां।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 20, 2023 10:49
Share :
is milk good for uric acid patient,is cow milk good for uric acid,does milk increase uric acid,is full cream milk good for gout,does milk tea increase uric acid,low-fat milk for uric acid,uric acid food to avoid,is powdered milk good for gout
Image Credit: Freepik

Is Milk Helpful In Uric Acid: यूरिक एसिड एक तरह का केमिकल है, जो बॉडी में प्यूरिन नामक तत्व को तोड़ने से बनता है। हालांकि, यूरिक एसिड यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है। शरीर में इसका लेवल ज्यादा हो, तो ये बाहर नहीं निकल पाता। इसके कारण कई बीमारी हो सकती है, जैसे- जोड़ों से जुड़ी परेशानियां, किडनी में पथरी आदि। यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने का सबसे बेस्ट तरीका ये है कि अपने खानपान का ध्यान रखना। ऐसे कई खाने की चीजें हैं जिनके सेवन करने से यूरिक एसिड लेवल नार्मल रहता है। आइए जान लेते हैं कि क्या दूध पीने से यूरिक एसिड को नार्मल रख सकते हैं या नहीं?

दूध का सेवन फायदेमंद या नहीं?

लो फैट वाला दूध पीने से यूरिक एसिड लेवल कम होता है, जिससे गठिया की समस्या भी कम हो सकती है। इसलिए यूरिक एसिड मरीजों को लो फैट मिल्क और दूध से बनी चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जाता है कि दूध और वेजिटेरियन प्रोटीन युक्त डाइट शरीर में मौजूद ज्यादा यूरिक एसिड को किडनी के जरिए बाहर निकालती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पालक, सरसों नहीं…ये हरी सब्जी सबसे ताकतवर, खाएं और बीमारियां खुद से दूर भगाएं

इनका सेवन न करें

आर्थराइटिस मरीजों को ऐसे प्रोटीन का बिलकुल भी सेवन नहीं करना चाहिए, जिसमें प्यूरिन की मात्रा ज्यादा हो। शरीर में यूरिक एसिड को नार्मल करने के लिए दूध का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही दूध में भरपूर कैल्शियम भी होता है, जिससे बोन डेंसिटी में सुधार होता है और आर्थराइटिस का खतरा कम होता है।

---विज्ञापन---

क्या खाएं और क्या नहीं?

यूरिक एसिड को नार्मल रखने के लिए संतरा, नींबू, टमाटर आदि का सेवन करना फायदेमंद माना गया है। ये सभी विटामिन सी के भी बेहतरीन स्त्रोत हैं। इसलिए, यूरिक एसिड मरीजों को अपने खाने में इन्हें शामिल करना चाहिए। लेकिन, मीठे और प्रोसेस्ड खाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही मीट, पनीर आदि का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 20, 2023 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें