---विज्ञापन---

ऑफिस में ये 5 सुपरफूड रखेंगे आलस्य से दूर, एनर्जी से भरपूर

These Food Increase Work Productivity : गर्मी के दिनों में शरीर आलस्य से भर जाता है। वहीं कई बार नींद भी पूरी नहीं हो पाती जिससे ऑफिस में काम करने के लिए शरीर एनर्जेटिक नहीं रहता। कुछ फूड आपके इस आलस्य को दूर कर सकते हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Apr 30, 2024 17:33
Share :
Superfood
इन चीजों को खाने से आलस्य दूर रहता है।

These Food Increase Work Productivity : ऑफिस हो या घर, लंच के बाद का समय बेहत कठिन गुजरता है। इस दौरान कई बार आलस्य के कारण नींद आने लगती है। वहीं शरीर भी ऐसा लगता है जैसे काम करने के लिए एनर्जी ही नहीं बची है। ऐसे में आप कुछ चीजें खाकर एनर्जी से भरपूर रह सकते हैं। इससे न केवल आपका आलस्य दूर हो जाएगा बल्कि नींद भी पास नहीं आएगी। ऐसे में आप ऑफिस में अपने काम पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे जिससे प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी।

1. मखाना

प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए मखाना एक अच्छा फूड है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है। साथ ही इनमें सैचुरेटेड फैट भी कम होता है। यही कारण है कि इसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं। यही नहीं, इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

2. ड्राई फ्रूट्स और सीड्स

ड्राई फ्रूट्स और सीड्स भी प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं। इन्हें खाने से भरपूर एनर्जी मिलती है। इनसे हाई क्वॉलिटी फैट्स, फाइबर, प्रोटीन आदि मिलता है। इससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ लगता है और ऐसा आलस्य नहीं आता जैसा खाना खाने के बाद आता है।

Superfood

इन चीजों को खाने से आलस्य दूर रहता है।

3. फल

कुछ फल ऐसे होते हैं जो आलस्य को तुरंत ही दूर कर देते हैं। इनमें केला, सेब आदि शामिल हैं। सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा ज्यादा होती है। वहीं केले में जरूरी पोटैशियम, मिनरल और दूसरे विटामिन होते हैं। ये दोनों फल एनर्जी और प्रोटीन के भी अच्छे स्रोत हैं। इनके लगातार इस्तेमाल से प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।

4. ग्रीन टी

अगर आप आलस्य दूर करने या नींद भगाने के लिए चाय या कॉफी का इस्तेमाल करते हैं तो बेहतर है कि ग्रीन टी पिएं। ग्रीन टी में मौजूद अमीनो एसिड ब्रेन का अलर्ट रखते हैं जिससे न तो आलस्य रहता है और न ही नींद आती है।

5. सौंफ

सौंफ में इस्तेमाल से भी आलस्य और नींद को दूर किया जा सकता है। सौंफ में आयरन, कैल्शियम, सोडियम और पोटैशियम काफी मात्रा में होता है। वहीं इसे खाने से दिमाग भी अलर्ट रहता है जिससे नींद नहीं आती।

यह भी पढ़ें : शरीर में खून की कमी, आंखें देखकर पता चल जाएगा, 10 सुपरफूड खाएं और लेवल बढ़ाएं
यह भी पढ़ें : बाहर से सफेद, अंदर से पीला, यह सुपरफूड करेगा शुगर को ढीला; बस खाने का तरीका जान लें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Apr 30, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें