---विज्ञापन---

Simple Test से जानें कितने Stress में हैं आप; ये हैं तनाव को कंट्रोल करने के 5 टिप्स

How do you Test for Stress: तनाव से कई तरह की समस्या हो सकती है? इसलिए जरूरी है कि इसके लक्षण को जानने के साथ ये भी जान लीजिए कि आपका स्ट्रेस लेवल कितना है? कैसे कंट्रोल किया जा सकता है? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 22, 2024 10:40
Share :
Test Your Stress in simple ways health tips
अपने तनाव का परीक्षण करें

Stress and your Health Test: दिनभर सोचने की आदत से आप भी परेशान हैं? क्या तनाव ने आपकी सेहत पर हावी होना शुरू कर दिया है? क्या आप भी छोटी-छोटी बातों पर स्ट्रेस में आ जाते हैं और अपनी इस आदत से परेशान हैं? या आपको भी लगता है कि आपको चिंता करने से कोई नुकसान नहीं होने वाला है? आपकी चिड़चिड़ाहट और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने की आदत आपकी नजर में सही है? आइए जानते हैं कि सरल टेस्ट से जानते हैं कि आप कितने तनाव में हैं और इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है?

कितने तनाव में हैं आप?

तनाव एक ऐसी समस्या या बीमारी है जिसके शिकार आप कब हो जाएंगे, आपको खुद पता नहीं चल सकेगा। तनाव को अगर आपने खुद पर हावी होने दिया तो कई सारी समस्याएं आपको खुद-ब-खुद घेर लेंगी। बालों का झड़ना, चेहरे का निखार कम होना, शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी कई समस्याएं आपको तनाव लेने से हो सकती हैं। आप शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बीमार हो सकते हैं। यहां तक कि भूलने की समस्याएं, किसी भी काम में मन न लगना और खुशी या गम के माहौल में अंदर से कुछ महसूस न होना आदि अधिक तनाव की आदत से हो सकता है।

---विज्ञापन---

क्या हैं तनाव के लक्षण?

  1. कभी उदास हो जाना।
  2. सिर में दर्द रहना।
  3. नींद न आने की समस्या।
  4. थकावट महसूस होना।
  5. किसी काम में मन न लगना।
  6. आत्मविश्वास की कमी होगा।
  7. चिड़चिड़ापन रहना।
  8. बात-बात पर गुस्सा आना।
  9. सुसाइड करने का मन होना।
  10. अंदर से घबराहट महसूस होना।

कितनी देर तक ली सुकून की नींद?

  1. 7 से 8 घंटे
  2. 4 से 5 घंटे
  3. 2 से 3 घंटे
  4. एक बार भी नहीं

24 घंटों में कैसा महसूस किया?

  1. थोड़े समय शांत और सभी से दूर
  2. थोड़े समय खुश और चिंता से दूर
  3. दिनभर में कई बार चिंता में रहे
  4. थोड़े चिंतित और तनावग्रस्त

Stress and your Health Test

एक दिन में कितनी बार थकावट या लो एनर्जी महसूस हुई?

  1. थोड़ी देर
  2. सुबह के समय
  3. पूरे दिन
  4. रात में सोने से पहले

कितनी बार उदास, गुस्सा या चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं?

  1. सुबह के समय
  2. दिन में थोड़ी देर
  3. दिनभर
  4. एक बार भी नहीं

Test Your Stress: Result

अगर आपने सबसे ज्यादा 1 नंबर को सिलेक्ट किया है तो इसका मतलब है कि आपके स्ट्रेस का लेवल कम है। वहीं, 2 नंबर को चुना है तो आप मीडियम लेवल के साथ तनावग्रस्त हैं। 3 नंबर वालों के लिए चिंता की बात है और उनका तनाव बहुत ज्यादा हाई लेवल पर है। जबकि, 4 नंबर वालों का स्ट्रेस नॉर्मल है ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। हाई लेवल स्ट्रेस लेने वालों के लिए जरूरी है कि वो एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

---विज्ञापन---

Stress and your Health Test

तनाव से हो सकती हैं ये बीमारियां

  1. त्वचा से संबंधित रोग
  2. वजन का बढ़ना या कम होना
  3. सिर दर्द
  4. दिल से संबंधित रोग
  5. पैनिक अटैक
  6. हाई ब्लड प्रेशर
  7. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर
  8. एंग्जाइटी का खतरा
  9. बालों का झड़ना या गंजेपन की समस्या होना
  10. भूलने की बीमारी

तनाव को कंट्रोल करने के 5 टिप्स

  1. रोजाना दिन की शुरुआत योग के साथ करें।
  2. गहरी-लंबी सांस लेने के अलावा मेडिटेशन का अभ्यास करें।
  3. कम से कम 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेने की कोशिश करें।
  4. खानपान से तामसिक भोजन को हटा दें।
  5. दिन में एक बार अपनी शौक से जुड़ी जुड़ी एक्टिविटी करें।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 22, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें