---विज्ञापन---

Skin Care Tips: रातों-रात स्किन की रंगत बदल देगा सिर्फ 1 केला, इस चीज के साथ लगाएं, फिर देखें कमाल

Skin Care Tips: अगर आप निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो केले का इस्तेमाल करें। ये हमारी स्किन (Skin) के लिए बहुत फायदेमंद है. केले में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जो नैचुरल तरीके से त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। खास बात ये है कि केला विटामिन्स (Vitamins)और मिनरल्स (Minerals) से भरपूर होता है। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 18, 2024 17:15
Share :
Skin Care Tips
Skin Care Tips

Skin Care Tips: अगर आप निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो केले का इस्तेमाल करें। ये हमारी स्किन (Skin) के लिए बहुत फायदेमंद है. केले में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जो नैचुरल तरीके से त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। खास बात ये है कि केला विटामिन्स (Vitamins)और मिनरल्स (Minerals) से भरपूर होता है। इसमें पाए जाने वाले पोटेशियम, कैल्शियम और जिंक जैसे तत्व स्किन सेल्स (Skin Cells) को साफ कर चेहरे पर निखार लाते हैं।

स्किन के लिए फायदेमंद केला

स्किन के लिए केला किसी वरदान से कम नहीं है। इसे चेहरे पर कई दूसरी चीजों के साथ मिलाकर लगाने से शानदार निखार मिलता है। इस खबर में हम आपके लिए केला से तैयार 3 ऐसे फेस पैक लेकर आए हैं, जो कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकते हैं. आइए जानते हैं कैले से फेसपैक बनाने का आसान तरीका और फायदे…

---विज्ञापन---

1. हल्दी, नीम और केले का फेस पैक

  1. सबसे पहले एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम का पाउडर लें।
  2. अब इन चीजों को बेहतर तरीके से मिला लें।
  3. इस फेसपैक को चेहरे पर अप्लाई करें।
  4. 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें।
  5. इस फेसपैक को लगाने से पिंपल प्राॉब्लम्स दूर हो जाती हैं।

फायदा– नीम और हल्दी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इनमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरियाज का खात्मा करते हैं।

2. दही और केला का फेस पैक

  1. केले में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
  2. इस फेसपैक को चेहरे और गले में 20 तक लगा रहने दें।
  3. फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  4. केला और दही दोनों ही चिकने होते हैं।
  5. गर्म पानी से धोने से चिकनाहट हट जाती है।

फायदा– दही भी स्किन के लिए फायदेमंद है। इस पैक से स्किन की झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। त्वचा मुलायम होकर दमकने लगती है।

---विज्ञापन---

3. पपीता, खीरा और दही का फेस पैक

  1. सबसे पहले 100 ग्राम कैले के साथ 25 ग्राम खीरा और 25 ग्राम पपीता मिला लें।
  2. अब फेसपैक को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
  3. फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  4. हफ्ते में तीन बार ऐसा करने से ग्लो आएगा।

फायदा- यदि आपकी स्किन आॉइली है केले के साथ खीरा और पपीता मिलाकर बना फेसपैक लगाना चाहिए। इससे त्वचा आॉइल फ्री हो जाती है। खास बात ये है कि इससे चेहरा साफ होकर निखर आता है।

Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

(www.richmondartmuseum.org)

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 07, 2022 06:00 PM
संबंधित खबरें