TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सर्दियों में हीटर की आदत से होती हैं ये 3 बीमारियां, एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा

Side Effects Of Heater: सर्दियों के मौसम में लोग घर में गर्माहट बनाए रखने के लिए हीटर रखते हैं। हीटर से घर में गर्माहट तो बनती है लेकिन इसके ज्यादा संपर्क में रहने से आपको कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

Side Effects Of Heater
Side Effects Of Heater: सर्दियों के मौसम में हीटर का उपयोग आरामदायक तो लगता है, लेकिन अगर हम अधिक देर तक हीटर के सामने बैठे रहें हमारे शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। हालांकि, ठिठुरने वाली सर्दी में आपको घर के अंदर गर्माहट बनाए रखना जरूरी होता है लेकिन किसी भी चीज का अधिक इस्तेमाल हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। हीटर का प्रयोग सही तरीके से करना भी जरूरी होता है, ताकि दोनों काम हो सकें। डायटीशियन प्रेरणा से जानते हैं कि हीटर इस्तेमाल करने के 3 बड़े नुकसान और यूज करने का सही तरीका।

Heater के 3 नुकसान

1. स्किन प्रॉब्लम्स डायटीशियन प्रेरणा बताती हैं कि हीटर के सामने लंबे समय तक बैठने से हमारी स्किन सूखी और फटी-फटी हो सकती है। दरअसल, इसका कारण घर की हवा में नमी की कमी और ज्यादा गर्मी के कारण स्किन में नमी की कमी होना है। इस कारण स्किन पर खुजली, सूजन और ड्राइनेस हो सकती है। कुछ लोगों को हीटर के सामने बैठने से पूरी बॉडी में लाल-लाल चकत्ते भी बन जाते हैं। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान? 2. कोल्ड-कफ डायटीशियन प्रेरणा चौहान कहती हैं कि जिन लोगों के घरों में हीटर है, वहां के लोग हमेशा सर्दी-खांसी और कफ की समस्या से परेशान रहते हैं, क्योंकि हीटर के कारण नमी नहीं होती है, इससे सीने और गले के अंदर ड्राइनेस बढ़ जाती है, जिससे आपको कभी भी इन समस्याओं से राहत नहीं मिल पाएगी। 3. पित्त बढ़ेगा हीटर के ज्यादा संपर्क में रहने से शरीर का पित्त बढ़ता है, जिससे एसिडिटी की समस्या होती है। पाचन की समस्या नहीं होती है और घबराहट, जी मिचलाना जैसी चीजें, जो पित्त बढ़ने से होती हैं या फिर एलर्जी हो सकती हैं। जो लोग पहले से भी किसी एलर्जी के मरीज हैं, वे हीटर के संपर्क में रहेंगे, तो परेशानी बढ़ सकती है।

हीटर यूज करने के लिए कुछ टिप्स

  • 1. हीटर का इस्तेमाल रातभर नहीं करना चाहिए।
  • 2. हीटर को घर के ऐसे कमरे में रखें, जहां सही वेंटिलेशन हो।
  • 3. आप रूम में हीटर रखते हैं, तो साथ में एक ह्यूमिडिफायर भी रखें या फिर 1 बाल्टी पानी रख सकते हैं। इससे रूम में नमी बनी रहती है।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics: