---विज्ञापन---

डेंगू से मरीज कब तक होते हैं रिकवर? शुभमन गिल की सेहत पर क्या कहते हैं डॉक्टर

Dengue Recovery: गर्मी और खासकर बारिश के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियां काफी बढ़ जाती हैं। भारत में अलग-अलग राज्यों से डेंगू के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं। डेंगू से संक्रमित होने पर शरीर के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं। डेंगू की बीमारी मच्छरों द्वारा फैलती है। इसमें वायरस पूरे शरीर में […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 10, 2023 17:08
Share :
Gill dengue update,Shubman gill health condition,Shubman gill update7 warning signs of dengue fever,signs of recovery from dengue,dengue platelet recovery time,dengue treatment,dengue fever recovery food,is itching a sign of recovery in dengue,dengue fever temperature pattern,dengue recovery rate
Dengue Recovery

Dengue Recovery: गर्मी और खासकर बारिश के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियां काफी बढ़ जाती हैं। भारत में अलग-अलग राज्यों से डेंगू के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं। डेंगू से संक्रमित होने पर शरीर के प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं। डेंगू की बीमारी मच्छरों द्वारा फैलती है। इसमें वायरस पूरे शरीर में बुखार, सिर में दर्द, चकत्ते और दर्द कर सकता है। डेंगू के मामले ज्यादातर हल्के होते हैं और लगभग एक हफ्ते बाद सही हो जाते हैं। साधारण डेंगू बुखार लगभग 5 से लेकर 7 दिन तक रहता है और उसके बाद मरीज ठीक हो जाता है। ज्यादातर मामलों में मरीजों को साधारण डेंगू ही होता है।

डेंगू के लक्षण

  • तेज़ बुखार
  • उल्टी आना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द
  • थकान
  • नाक से खून बहना

हाल ही में शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। शुभमन गिल की कम प्लेटलेट होने की वजह से चिंता बढ गई थीं। इस समय बीसीसीआई के अपने डॉ. रिजवान खान इस वक्त गिल का उपचार कर रहे हैं। गिल बाकी भारतीय टीम के साथ चेन्नई में उतरे लेकिन ठीक वल्ड कप के उद्घाटन से एक दिन पहले 4 अक्टूबर से मौजूद नहीं हैं। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल की प्लेटलेट काउंट 1,00,000 से कम हो जाने की वजह से 8 अक्तूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अगली सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बाद से वह होटल में हैं और उनकी तबीयत धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या आपका बच्चा भी खोया-खोया रहता है? कहीं इस डिसऑर्डर का शिकार तो नहीं

पिछले कुछ दिनों से शुभमन गिल ड्रिप पर थे। हालांकि, तब प्लेटलेट काउंट गिरकर 70,000 हो गया था और जैसा कि हर डेंगू के मरीजों के साथ होता है। अगर एक बार काउंट 100,000 से नीचे हो जाता है तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। वैसे ही गिल को रविवार रात को सभी जरूरी टेस्ट के लिए भर्ती कराया गया था, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला था, लेकिन सोमवार शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं डॉक्टर

बीसीसीआई के अपने डॉ. रिजवान खान कहते हैं कि डेंगू में बुखार कम हो सकता है और प्लेटलेट में भी सुधार हो सकता है, लेकिन शरीर की कमजोरी सही होने में टाइम लगता है। इसलिए अगर शुभमन गिल की हालत में सुधार होता है, तो भी वह अहमदाबाद में टीम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सबसे बड़ी बात यह है कि क्या वह मैच के लिए फिट होंगे यह एक तरह से अलग मामला है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 10, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें