TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

किस बीमारी से जूझ रहे थे Subrata Roy, इसपर क्या कहते हैं Experts

Cardiorespiratory Arrest: कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट (Cardiorespiratory Arrest) से सहारा ग्रूप के फाउंडर सुब्रत रॉय की 14 नवंबर को मौत हो गई थी। चलिए जान लेते हैं कितनी गंभीर है ये बीमारी और कैसे दिखते हैं इसके लक्षण।

Image Credit: Freepik

Cardiorespiratory Arrest: सुब्रत रॉय काफी समय से कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसमें मेटास्टेटिक ​मैलिग्नेंसी (Metastatic Malignancy), हाइपरटेंशन (Hypertension) और डायबिटीज (Diabetes) जैसी कई परेशानियों से ग्रस्त थे। 12 नवंबर 2023 को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट क्या है? 

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट एक क्रिटिकल सिचुएशन है, जिसमें हार्ट और लंग्स ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे- दिल की बीमारी, सांस लेने में परेशानी या अन्य कोई मेडिकल कंडीशन्स।

---विज्ञापन---

Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah ने बताया कि कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट का मुख्य कारण हार्ट के काम करने में आ रही दिक्कतें होती हैं। लेकिन दिल के साथ-साथ लंग्स भी काम करना बंद कर देते हैं। बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन के जरिए ही एक-एक अंग और सेल्स तक ऑक्सीजन की भी सप्लाई होती है और जब ये ठीक तरीके से काम नहीं करता है, तो बाकी सब भी काम करना बंद कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- Liver खराब है या सही? 6 लक्षणों से पहचानें और करें बचाव, पढ़ें Doctor की सलाह 

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के लक्षण

  • अचानक से दिल का धड़कना और बढ़ना
  • थकान के साथ जी मिचलाना
  • छाती में तेज दर्द होना
  • सांस लेने में परेशानी

कैसे करें बचाव

  • हेल्दी लाइफस्टाइल
  • रेगुलर एक्सरसाइज
  • हेल्दी डाइट
  • धूम्रपान न करें
  • प्रोपर दवाओं का सेवन
  • रेगुलर चेकअप

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

(Alprazolam)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.