Roasted Guava Benefits: क्या आपको अमरूद खाना पसंद है? तो आप जाहिर सी बात है पका अमरूद हो कच्चे पर नमक लगाकर खा लेते हैं, लेकिन, आपको पता है कि कच्चा खाने की बजाय अमरूद को भून कर भी खा सकते हैं। जी हां, ऐसा करने से इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं। दरअसल, इसके कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ जाते हैं जो कि शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं और कई बीमारियों से बचाव करते हैं। आइए जान लेते हैं..
भुना अमरूद की 5 खूबियां
एलर्जी से बचाव एलर्जी में अमरूद भूनकर खाना कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, एलर्जी की दिक्कत उन लोगों में ज्यादा होती है जिनमें हिस्टामाइन (हिस्टामाइन आपके शरीर में मौजूद एक केमिकल है जो एलर्जी और कई स्थितियों में भूमिका निभाता है और हिस्टामाइन ट्रिगर्स में एलर्जी और कुछ फूड प्रोडक्ट शामिल हैं) बढ़ जाते हैं। ऐसे में अमरूद को भूनकर खाने से शरीर में एलर्जी के साथ-साथ रिएक्टिविटी को कम करता है। इसके साथ ही जिन लोगों को विटामिन सी से एवर्जी है, तो उनके लिए भी काफी फायदेमंद है। कफ से छुटकारा कफ की समस्या में अमरूद को भूनकर खाने से कफ को पिघलाने और कंजेशन को कम करने में कारगर है। इसके अलावा जिन लोगों में इस्नोफिलिया यानी की एलर्जी होती है, उनके लिए भी अमरूद खाना फायदेमंद है। ब्लोटिंग में फायदेमंद ब्लोटिंग यानी की पेट फूलने की समस्या महिलाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में अमरूद को भूनकर खाना पेट के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है। इसे खाने पेट में एसिडिक पीएच को कम करता है, जिससे ब्लोटिंग की समस्या कम हो जाती है। सर्दी-जुकाम से होगा बचाव अमरूद को भूनकर खाने से सर्दी-जुकाम की समस्या नहीं होती है। दरअसल, पुराने टाइम ऐसा मानते थे कि अमरूद को खाने से संक्रामक बीमारियां दूर रहती हैं। ऐसे में आप अमरूद खाकर सर्दी-जुकाम से बच सकते हैं। ये भी पढ़ें- हेल्दी भी रहेंगे और कई बीमारियों से भी बचेंगे, अगर अपना लीं डॉक्टर्स की बताई ये 3 आदतेंDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।