Navel Fluff Causes: आयुर्वेद के अनुसार नाभि हमारे शरीर का बहुत ही अहम हिस्सा है, क्योंकि शरीर की सारी नसें यहीं से जुड़ी हुई होती हैं. इसलिए इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. हालांकि, कई लोग इसकी लगातार सफाई करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी नाभि पर रुई आ जाती है. इसे साफ ना करने पर ये जमकर गंदगी बन जाती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर नाभि में रूई आती कहां से है, ये कैसे बनती है या इसके क्या कारण हो सकते हैं? क्या यह किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, हालांकि, साइंस के मुताबिक नाभि में रुई जमने की प्रक्रिया को नाभि फ्लफ कहा जाता है. ऐसे में आइए इस लेख में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य जी के बताए गए कारण जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- आपको कैसे पता चलेगा कि आपके फेफड़ों में कुछ गड़बड़ है? यहां जानिए स्टेज 1 फेफड़ों के कैंसर के क्या लक्षण हैं
---विज्ञापन---
नाभि पर रुई आने के कारण | Causes of Cotton in Belly Button
नाभि पर रुई आने का मतलब?
नाभि पर रुई आना या जमना बहुत ही आम शारीरिक प्रक्रिया है. इसको लेकर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट मनीष आचार्य जी का कहना है कि नाभि में रुई इसलिए जमती है क्योंकि ये एनर्जी लेने का काम करती है. इसलिए आयुर्वेद में नाभि पर तेल लगाने पर जोर दिया गया है, क्योंकि इससे शरीर की सारी चीजें जुड़ी हुई होती है. कई बार त्वचा से निकलने वाली मृत कोशिकाएं भी रुई बनाने का काम करती हैं.
---विज्ञापन---
नाभि पर रुई आने के कारण
कपड़े के रेशे- नाभि पर रुई कई बार कपड़ों की वजह से आ जाती है. ऐसा अक्सर सोते वक्त होता है जब कपड़े के रेशे टूटकर नाभि में चले जाते हैं और जमने लगते हैं. कहा जाता है कि नाभि में बालों की वजह से जाते हैं. रेशे बालों में घुसकर अंदर चले जाते हैं.
गंदगी की वजह- नाभि को रात में साफ ना करने की वजह से भी रुई आने की समस्या पैदा हो जाती है. आप नाभि को लगातार साफ करते रहें, क्योंकि देर देने पर उसमें से बदबू आना शुरू हो जाती है.
साबुन रहने पर- अगर नाभि से साबुन को अच्छी तरह से साफ ना किया जाए तो परेशानी हो सकती है. इसलिए आप साबुन को किसी कपड़े से साफ करें. हालांकि, यह किसी बीमारी का संकेत नहीं है, लेकिन दर्द महसूस होने पर डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
घर में किए जाने वाले घरेलू उपाय
नाभि में लगातार रुई आ रही है या आप इससे बचना चाहते हैं तो रोज तेल डालें. तेल डालने के लिए आप तिल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सर्दियों में सरसों का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बहुत ही फायदा होगा और आप बीमारियों से भी बचे रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- हिचकी को तुरंत कैसे ठीक करें? आचार्य बालकृष्ण ने बताया जबरदस्त नुस्खा, मिनटों में Hiccups से मिल जाएगा छुटकारा
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.