TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Rajiv Dixit Dental Tips: पीले दांत सफेद करने के लिए अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे

Rajiv Dixit Health Tips: पीले दांतों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो केमिकल से बने टूथपेस्ट का यूज करना बंद कर दें। राजीव दीक्षित से जानिए दांतों को चमकाने का घरेलू नुस्खा।

photo credit-FREEPIK
Rajiv Dixit Health Tips: दांत हमारी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होते हैं। इनका रंग अगर पीला दिखाई देगा, तो इससे आपका इंप्रेशन लो हो सकता है। पीले दांतों को सफेद करना चाहते हैं, तो आप भी राजीव दीक्षित के बताएं इन नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की पर्सनालिटी और चेहरा अट्रेक्टिव दिखाई देता है लेकिन जैसे ही उनके दांत देखते हैं, तो उनमें पीले रंग की परत जमी रहती है। शायद यह आपके साथ भी हो सकता है। इन्हें चमकाने के लिए सरसों तेल और नमक का नुस्खा ट्राई किया जा सकता है। आइए जानते हैं और भी ऐसे ही आसान घरेलू उपाय। ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

दांतों का रंग क्यों हो जाता है पीला?

दांत पीले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अनहेल्दी लाइफस्टाइल, जिसमें धूम्रपान करना, दवाओं का सेवन करना, शराब पीना और कोल्ड-ड्रिंक पीना शामिल हैं। उम्र बढ़ने पर भी दांतों का रंग पीला होने लगता है। इसके अलावा, ओरल हेल्थ का सही ख्याल न रखने से भी इनका रंग पीला हो जाता है।

ये 3 नुस्खे आएंगे काम

1. सरसों तेल का मिश्रण- आप सरसों के तेल में हल्दी और नमक मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और फिर उससे रोजाना मंजन करें। आपको पहले दिन में अपने दांतों में फर्क साफ दिखने लगेगा। 2. नींबू का छिलका- नींबू के छिलकों को फेंकने की बजाय दांत साफ करने में यूज करें। इसके लिए आपको छिलके को उल्टा करके उस पर नमक छिड़कें और फिर दांतों पर घिसें। इससे आपके दांतों का रंग पीले से सफेद होने लगेगा। 3. आम के पत्ते- आम के पेड़ के पत्तों को चबाकर कुछ समय तक अपने मुंह में ही रहने दें। इन पत्तों से निकलने वाला रस दांतों के पीलेपन को दूर करेगा। ये भी पढ़ें- Heart Health: हार्ट की बीमारी के होते हैं ये 3 शुरुआती संकेत Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---