Patanjali News: टोमेटो केचप यानी टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी जिसे लोग पराठे, पकौड़ी और अलग-अलग स्नैक्स के साथ खाते हैं। इससे उसका स्वाद बढ़ जाता है। मगर टोमेटो सॉस का एक नकारात्मक फैक्टर ये भी है कि इसे बनाने के लिए कंपनियां केमिकल्स और हानिकारक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यह सेहत के लिए नुकसानदायक बन जाता है। पतंजलि का टोमेटो केचप एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि ये स्वदेशी और आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया है।
किसने बनाया है यह केचप?
देश के जाने-माने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद ने देश के बाजारों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। योग और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुई यह स्वदेशी कंपनी अब स्वाद के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ गई है। पतंजलि का टोमेटो केचप भी यही बनाया गया है। ये सॉस न केवल हेल्दी है बल्कि यह हर तरह के स्नैक्स के स्वाद को कई गुना बढ़ा देती है।
क्यों पतंजलि का सॉस बेहतर?
शुद्धता का भरोसा
पतंजलि अपने उत्पादों की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। इनके टोमेटो केचप में किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल या प्रिजर्वेटिव का यूज नहीं किया गया है। इसे बनाने के लिए ताजे टमाटरों को इस्तेमाल किया गया है।
बच्चों की पहली पसंद
पतंजलि टोमेटो केचप उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो देसी स्वाद के शौकीन होते हैं। इसके हल्के तीखे और मीठे फ्लेवर का बैलेंस बच्चों और बड़ों दोनों के मन को लुभाता है।
हेल्दी ऑप्शन
सुपर मार्केट में मिलने वाले केचप में चीनी और आर्टिफिशियल फ्लेवर होते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। पतंजलि टोमेटो केचप में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। इसे शुद्धता और पारंपरिक तरीके से बनाया गया है।
किफायती दाम
पतंजलि अपने प्रोडक्ट्स को आम जनता तक पहुंचाना चाहता है। इसलिए, कंपनी ने अपने सभी उत्पादों को अफॉर्डेबल प्राइस के साथ उपलब्ध करवाया है। यही कारण है कि पतंजलि टोमेटो केचप न केवल स्वादिष्ट और हेल्दी है बल्कि बजट फ्रेंडली भी है।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: रोटी के लिए गेहूं को करें ‘टाटा’, एकबार ट्राई करें पतंजलि का बाजरा आटा, सुधरेगी सेहत