TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Patanjali News: हेल्दी ऑप्शन है पतंजलि का चटपटा आटा नूडल्स, पौष्टिक गुणों से है भरपूर

Patanjali News: अगर आपको भी इंस्टेंट नूडल्स पसंद है तो पतंजलि के चटपटा आटा नूडल्स जरूर खाएं। इनका स्वाद मसालेदार है और इन्हें बनाने में समय भी कम लगता है। आइए जानते हैं इन नूडल्स के बारे में।

Patanjali News: अगर आपके बच्चे भी इंस्टेंट नूडल्स खाना पसंद करते हैं, तो एकबार उन्हें पतंजलि के ये नूडल्स जरूर टेस्ट करवाएं। पतंजलि के चटपटे आटा नूड्लस स्वाद और क्वालिटी का परफेक्ट मेल है। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले अन्य इंस्टेंट नूडल्स अधिकतर मैदे से बने होते हैं। इनमें भारी मात्रा में सोडा और अन्य हानकारिक तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए, इन नूडल्स में स्वाद तो होता है लेकिन सेहत के मामले में यह बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं। फैक्ट्रियों में बनाए जाने वाले नूडल्स ऐसी प्रक्रिया से ही बनाए जाते हैं, जिससे ये बच्चे क्या बड़ों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। वहीं, पतंजलि के ये नूडल्स खासतौर पर सेहत के आधार पर बनाए गए हैं।

पतंजलि ने बनाए नूडल्स

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि कंपनी हरिद्वार में स्थित है। यह कंपनी स्वदेशी और सेहत के लिए गुणकारी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है। पतंजलि के पौष्टिक आटा नूडल्स को बनाने के लिए शुद्ध गेहूं के आटे, राइस ब्रान ऑयल, आयोडाइज्ड सॉल्ट के साथ कई प्रकार के मिक्सड स्पाइस जैसे कि प्याज, लहसुन, जीरा, हल्दी समेत नमक और टमाटर, पत्ता गोभी और गाजर जैसी सब्जियां शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए टेस्टमेकर में सूखा धनिया, पुदीना जैसे और कई अन्य हर्बस मिलाए गए हैं।

क्यों खाएं ये नूडल्स?

पतंजलि द्वारा बनाए गए ये आटा नूडल्स चटपटे स्वादिष्ट, लजीज और पौष्टिक हैं। इसमें बेहतरीन गुणवत्ता वाले गेहूं के आटे का इस्तेमाल किया गया है। पतंजलि आटा नूडल्स अन्य नियमित इंस्टेंट नूडल्स की तुलना में एक हेल्दी ऑपशन है। इसे शुद्ध और शाकाहारी तरीके से बनाया गया है, इसलिए सभी लोग इसे खा सकते हैं। इन नूडल्स को बनाना भी आसान होता है। आप इसे सिर्फ पानी में बॉइल करके भी खा सकते हैं या फिर इनमें और सब्जियां मिलाकर हेल्दी वेजिटेबल नूडल्स बना सकते हैं। ये भी पढ़ें- पतंजलि का नया प्रोडक्ट दन्त कांति गंडूष ऑयल पुलिंग लॉन्च, IDA के डॉक्टर ने बताया क्यों ये लाभकारी


Topics:

---विज्ञापन---