TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

डाइजेशन सही न होने से होती हैं ये दिक्कतें, पतंजलि दिव्य एसिडोग्रिट इसका रामबाण इलाज

Patanjali News: आजकल पाचन से जुड़ी समस्या सभी को होने लगी है। यह एक ऐसी गट प्रॉब्लम है, जो भारत में बहुत से लोगों को प्रभावित कर रही है। पतंजलि की दिव्य एसिडोग्रिट के सेवन से आप कैसे छुटकारा पा सकते हैं, आइए जानते हैं।

Source-News 24
Patanjali News: क्या आपको खाना खाने के बाद पेट में जलन, गैस या भारीपन महसूस होता है? अगर हां, तो आप इस परेशानी को अकेले नहीं झेल रहे हैं। भारत में लाखों लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं। इनडाइजेशन की प्रॉब्लम बढ़ने से इंसान को और भी कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। पतंजलि की दिव्य एसिडोग्रिट के नियमित रूप से सेवन करने से हर प्रकार की गट प्रॉब्लम से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इस दवा के बारे में।

भारत में क्यों एक्टिव बीमारी?

पतंजलि के अनुसार, देश में खराब आहार और अनियंत्रित तरीके से भोजन करने से डाइजेस्टिव डिसऑर्डर्स बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। यहां हर आयु के लोगों को यह समस्या है। एक आंकड़े के अनुसार, 49.4% आम लोगों को यह समस्या है। 21.1% 12 से 20 साल के लोगों को पाचन से संबंधित बीमारियां हैं। वहीं, 70 साल और उससे अधिक की आयु वाले लोगों में 76.2% पाचन से जुड़ी बीमारियां होती हैं। ये भी पढ़ें- Patanjali News: इम्यूनिटी होगी मजबूत, रोज खाएं 1 चम्मच च्यवनप्राश, मिलेंगे 10 फायदे

डाइजेशन सही न होने से होती हैं ये समस्याएं

  • एसिड रिफ्लक्स की समस्या।
  • खाना सही से न पचने की समस्या।
  • पेट में अल्सर होना।
  • लैक्टोज इंटॉलरेंस।
  • सीने में जलन।

इस दवा से दूर होगी समस्या

पतंजलि रिसर्च सेंटर, हरिद्वार में पतंजलि दिव्य एसिडोग्रिट का उत्पादन हुआ है। यह दवा पेट और पाचन की हर समस्या को दूर करने में मदद करती है। बता दें कि इस दवा को आयुर्वेदिक और साइंस दोनों की मदद से बनाया गया है। इस दवा को खाने से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स से भी राहत मिलती है, जैसे कि सीने में जलन और अपच।

दवा के कुछ लाभ

  • एसिडिटी और सीने की जलन में राहत
  • कब्ज और गैस की समस्या को कम करें।
  • भोजन के पचने में मदद करती है।
  • पेट को ठंडक और आराम दें।
  • पेट के भारीपन से छुटकारा दिलाती है।

दवा में मौजूद जड़ी-बूटियां

  • धनिया
  • आंवला
  • पुदीना
  • कपूर
  • अजवाइन
  • मिश्री
  • निशोथ
  • हरड़
  • एलोवेरा
  • व्हीटग्रास
इन सभी जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार यह दवा पाचन से जुड़ी हर समस्या का इलाज कर सकती है।

कैसे करें सेवन?

आपको इस दवा को प्रतिदिन 1 से 2 टैबलेट लेनी है। इसे आप भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ, दिन में दो बार ले सकते हैं या फिर अपने डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- क्या है पतंजलि की आहार चिकित्सा? जानें क्यों सभी के लिए फायदेमंद है यह तरीका Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---