---विज्ञापन---

रिसर्च में खुलासा! दांतों को लेकर की गई लापरवाही से हो सकता है सिर और गर्दन का कैंसर

Tooth Cleaning Reduce Cancer Risk: जो लोग अपने दांतो की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं और जिनके दांत काफी साफ होते हैं। उन लोगों में सिर और गर्दन के कैंसर का जोखिम कम रहता है। ये तो सभी को पता है कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। दुनियाभर में होने वाली मौतों में सबसे बड़ा […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 23, 2023 11:53
Share :
free dental treatment for cancer patients,dental management of cancer patients ppt,dental care after cancer treatment,how soon after chemo can you have dental work,dental extraction during chemotherapy,tooth extraction in cancer patients,dental cleaning after chemotherapy,dentist for cancer patients near me
cancer

Tooth Cleaning Reduce Cancer Risk: जो लोग अपने दांतो की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं और जिनके दांत काफी साफ होते हैं। उन लोगों में सिर और गर्दन के कैंसर का जोखिम कम रहता है। ये तो सभी को पता है कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। दुनियाभर में होने वाली मौतों में सबसे बड़ा कारण कैंसर होता है और सबसे ज्यादा चिंता करने वाली बात ये है कि कैंसर के मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है। कैंसर भी अलग-अलग तरह का होता है। देखा जाए तो हर साल कैंसर से लाखों लोगों की मौत हो जाती है। कैंसर के लक्षण ऐसे होते हैं कि कई बार वो बिलकुल सामान्‍य से लगते हैं। इसलिए कुछ लोग नजरअंदाज भी कर देते हैं जो बाद में खतरनाक हो जाता है।

आपको इस बात की हैरानी होगी, अगर हम अपने दांतों की ठीक से साफ सफाई करते हैं तो सिर और गर्दन में होने वाले कैंसर को काफी हद तक कम कर सकते हैं। ये बात हम नहीं बल्कि हाल ही में कुछ रिसर्चर्स ने एक स्टडी में खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

रिसर्च में सामने आई ये बात

इंटरनेशनल हेड एंड नेक कैंसर एपिडेमियोलॉजी (आईएनएचएएनसीई) कंसोर्टियम के द्वारा हुई रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग रोजाना डेंटल में जाकर दिखाते हैं, उनमें कैंसर के लक्षण जल्दी पकड़ में आ जाते हैं। ऐसे में इलाज में काफी आसानी हो जाती है और इस बात को नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Breast Cancer: महिलाएं इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें इग्नोर, हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर!

---विज्ञापन---

रिसर्च में आने वाली ये बातें

सिर और गर्दन के कैंसर के कुछ मरीजों का डेटा कलेक्ट किया गया, इसमें मसूड़ों से खून आना, दांत ब्रश, माउथवॉश का यूज और पिछले 10 सालों में कितनी बार डेंटिस्ट के पास गया है ये सारी जानकारी ली गई।

रिसर्च में पता चला है जिन मरीजों के दात अच्छे थे और रोजाना डॉक्टर के पास जा रहे थे, उनमें कैंसर होने के बाद भी ज्यादा दिन स्वस्थ हैं और जिन्होंने कभी भी डॉक्टर को नहीं दिखाया, उनमें जीने की संभावना कम थी। रिसर्च में यह भी पाया गया कि जिनके दांत अच्छे और असली थे उनमें भी बचने की संभावना ज्यादा थी। गले के पिछले भाग में कैंसर जैसे टॉन्सिल और तालू के कैंसर में यह अंतर ज्यादातर देखा गया है।

सिर और गर्दन का कैंसर

सिर और गर्दन के कैंसर का कारण अनवान्टेड तरीके से uniquely mutated cells का बढ़ना होता है। ये हेल्दी सेल्स की तरह काम नहीं करती है। ऐसे में सेल्स अपना साइज बदल लेती हैं और कैंसर के खतरे को बढ़ावा देती है।

सिर-गर्दन के कैंसर के लक्षण

  • बार बार सिर में दर्द होना
  • खाना चबाने पर दर्द होना
  • लगातार कान का दर्द
  • साइनस का संक्रमण
  • ऊपर के दांत में दर्द
  • मुंह, गले में गांठ
  • आवाज में बदलाव होना

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 23, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें