TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मोटापा बढ़ा रहा है बीमारियों का खतरा, जानिए कैसे ‘ईट राइट मूवमेंट’ से बदलेगी आपकी बिगड़ती सेहत

Obesity Causes And Solutions: मोटापा आजकल गंभीर लाइफस्टाइल संबंधित समस्या बन चुकी है। इस एक प्रॉब्लम से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगी है। हेल्थ मिनिस्टर के 'ईट राइट मूवमेंट' की मदद से कैसे कम किया जा सकता है वजन, आइए जानते हैं।

Obesity Causes And Solutions: मोटापे की समस्या से दुनियाभर के लोग परेशान है। यह एक ऐसी कॉमन प्रॉब्लम है, जो हर उम्र के लोगों में पाई जाती है। देश में बच्चों में इन दिनों यह प्रॉब्लम काफी बढ़ गई है। पीएम मोदी ने अपने कई संबोधनों में भी इस परेशानी के बारे में बात की है। उन्होंने सबसे पहले इस बारे में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बात की थी। वे खुद भी बताते हैं कि अधिक तेल, नमक या मसालेदार खाना खाने से भी यह परेशानी बढ़ सकती है। अब हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा भी एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी मदद से देशवासियों को मोटापे की समस्या को कम करने और उससे होने वाले नुकसानों के बारे में समझाया जा सके।

क्या है यह अभियान?

इस अभियान का नाम 'ईट राइट मूवमेंट' (Eat Right Movement) है। यह स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी एक पहल है जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य भारत में लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित खानपान के प्रति जागरूक बनाना है। इस अभियान में हेल्थ मिनिस्टरी की भी अहम भूमिका है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है स्वस्थ भोजन को बढ़ावा देना,  साफ-सुथरे और सुरक्षित भोजन उपलब्ध करना, पोषण के बारे में बताना, जागरूकता बढ़ाना और फूड वेस्टेज कम करना। ये भी पढ़ें- भीगे कपड़े, गीले जूते और गंदा पानी…बारिश में भीगना न पड़ जाएगा भारी, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

क्यों जरूरी है वेट लॉस?

'ईट राइट मूवमेंट' में तीन चीजों पर फोकस किया गया है, जिसकी मदद से वजन कम किया जा सकता है। इसके मुताबिक, मोटापे की शुरुआत अक्सर हमारे रोजमर्रा के खानपान से होती है। इनमें अधिक मात्रा में नमक, चीनी और फैट  है, जो न सिर्फ वजन बढ़ाते हैं बल्कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं।

इस तरीके से कम होगा वजन

तेल कैसे कम करें? अपने खाने से फैट को कम करने के लिए आपको तेल कम करने की जरूरत होती है। एक बार में बिल्कुल तेल को कम करके खाना स्वास्थ्य के लिए सही होती है। इसलिए, रोजाना थोड़ा-थोड़ा तेल अपने खाने में कम करें। नमक भी कम करें 'ईट राइट मूवमेंट' में नमक को कम करने के लिए भी रोजाना अपने खाने से नमक को थोड़ा-थोड़ा कम करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, नमक कम खाने के लिए आपको सलाद, दही और फलों पर नमक छिड़क कर खाना बंद कर दें। मीठा कम कैसे होगा? चीनी को कम करने के लिए अपनी चाय में हल्की-हल्की चीनी को रोजाना कम करते जाए या फिर चीनी के अन्य विकल्पों को चुने, जिसे प्राकृतिक चीनी माना जाता है। इसमें गुड़ और शहद शामिल है। हर्बल चाय पीना भी फायदेमंद होता है। ये भी पढ़ें- Monsoon Health Tips: मौसम में बदलाव के कारण बढ़ रहा वायरल बीमारियों का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट


Topics:

---विज्ञापन---