TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

ब्लड शुगर बार-बार बढ़ रहा है? बिना दवाइयों के इन 5 आसान नेचुरल तरीकों से रखें कंट्रोल

Sugar Level Control Tips: क्या आप भी बार-बार शुगर लेवल के ऊपर-नीचे होने से परेशान हो गए हैं? इस स्टोरी में हम आपको 5 ऐसे नेचुरल तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपना शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानें...

शुगर कैसे कंट्रोल करें?

Sugar Control Kese Karein: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ब्लड शुगर का असंतुलन सिर्फ डायबिटीज तक सीमित नहीं रहा है. गलत खानपान, तनाव, देर से खाना और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के वजह से कई लोगों में शुगर लेवल बार-बार ऊपर-नीचे होता रहता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर समय रहते नेचुरल तरीकों से ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल कर लिया जाए, तो भविष्य में डायबिटीज और उससे जुड़ी समस्याओं का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है. सही डाइट, अनुशासित दिनचर्या और कुछ आसान आदतें इसमें अहम भूमिका निभाती हैं.

यह भी पढ़ें: पेशाब में जलन और दर्द क्यों होता है? जानिए क्या हो सकता है इसका कारण

---विज्ञापन---

इंटरमिटेंट फास्टिंग

डॉक्टर की सलाह से 12 से 16 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाना ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार हो सकता है. सीमित समय में भोजन करने से शरीर इंसुलिन का बेहतर इस्तेमाल करता है और फैट मेटाबॉलिज्म (Metabolism) भी सुधरता है. उदाहरण के तौर पर सुबह देर से नाश्ता और शाम को जल्दी डिनर करना एक आसान तरीका हो सकता है. हालांकि, डायबिटीज या अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इसे शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

---विज्ञापन---

हर्बल उपाय

कुछ पारंपरिक और हर्बल चीजें ब्लड शुगर को संतुलित रखने में सहायक मानी जाती हैं. करेला, मेथी के दाने और दालचीनी जैसे प्राकृतिक विकल्प इंसुलिन की कार्यक्षमता को बेहतर बना सकते हैं. रोजाना सीमित मात्रा में इनका सेवन करने से खाने के बाद होने वाला शुगर स्पाइक कम हो सकता है.

समय पर भोजन करना

रोज एक ही समय पर भोजन करना ब्लड शुगर को स्थिर रखने की सबसे आसान आदतों में से एक है. शरीर का जब खाने का समय तय रहता है, तो इंसुलिन (Insulin) का स्राव बेहतर ढंग से होता है. इससे अचानक शुगर बढ़ने की समस्या कम होती है और अनहेल्दी क्रेविंग भी नहीं होती. वहीं, अनियमित समय पर खाना शुगर लेवल को बिगाड़ सकता है, इसलिए बेहतर है कि आप खाने का समय ठीक करें.

फाइबर से भरपूर डाइट बहुत जरूरी

डाइटरी फाइबर (Dietary Fiber) ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ने में मदद करता है, जिससे शुगर अचानक नहीं बढ़ती. फाइबर पाचन को बेहतर बनाता है और लंबे समय तक पेट भरा महसूस कराता है. फाइबर हासिल करने के लिए आप अपने रेगुलर डाइट में साबुत अनाज, हरी सब्जियां, फल और दालें शामिल कर सकते हैं, यह एक बेहतरीन स्रोत है.

लो ग्लाइसेमिक फूड्स

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Low Glycemic Index) वाले खाद्य पदार्थ धीरे-धीरे शुगर रिलीज करते हैं, जिससे एनर्जी बनी रहती है और शुगर लेवल अचानक नहीं बढ़ता. इसमें ओट्स, ब्राउन राइस, हरी सब्जियां और मौसमी फल शामिल हैं. इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से आप ब्लड शुगर को नेचुरली और सुरक्षित तरीके से कंट्रोल में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा, गलती से भी न करें इग्नोर

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---