आंवले के करना चाहिए सेवन
अगर आप सुबह के वक्त आंवले का सेवन करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा, क्योंकि आंवला कब्ज और गैस की समस्या से बचाता है, इसके अलावा यह पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है, ऐसे में सुबह के वक्त आप आंवले को खा सकते हैं, अगर आप सीधा आंवला नहीं खा सकते तो आप आंवले का जूस भी पी सकते हैं। और पढ़िए – क्या आप भी सुबह उठकर सबसे पहले चेक करते हैं अपना फोन? हो सकते हैं ये नुकसानक्या आप भी सुबह उठकर सबसे पहले चेक करते हैं अपना फोन? हो सकते हैं ये नुकसान
चाहिए मुनक्का
खाली पेट मुनक्का खाना भी बहुत फायदेमंद होता है, इसके लिए आपको एक ऑप्शन बताता हूं, रात के वक्त कुछ मुनक्कों को पानी में भिगोकर रख देना चाहिए, उसके बाद जब आप सुबह उठे तो इन मुनक्कों को साथ खा सकते हैं। इसके कुछ देर बात ही आपको चाय, कॉफी या पिर दूध का सेवन करना चाहिए, हां आप मुनक्का खाने के बाद गुनगुना पानी पी सकते हैं, इससे आपका पेट साफ रहेगा और गैस कब्ज की समस्या भी नहीं होगी।छुआरे का करना चाहिए प्रयोग
इसके अलावा सुबह के वक्त छुआरा खाना भी बहुत फायेदमंद होता, आप मुनक्के की तरह छुआरे को भी रात में भिगोकर रख दे और फिर इन्हें दूध के साथ खाना चाहिए, इसके अलावा आप छुआरा गुनगुन पानी के साथ भी ले सकते हैं, इससे आपका पेट साफ रहेगा, जबकि कब्ज की समस्या भी नहीं होगी। और पढ़िए – Benefits of Saffron: केसर एक फायदे अनेक, पुरुष सेहत के लिए महंगाई से न करें समझौतागाय का देशी घी
अगर सुबह के वक्त दूध या चाय में थोड़ा देसी घी डालकर सेवन करेंगे तो यह आपके शरीर को मजबू बना देगा, क्योंकि गाय के घी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसके अलावा घी तो हमारे यहां एक रामबाण औषधी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, खास बात यह है कि गाय का देशी घी आपके शरीर को अंदर से मजबूत भी बनाएगा। Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है। और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---