TrendingPM Modi US VisitMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Millets Benefit: मोटे अनाज बेहद पायदेमंद; पीएम PM मोदी करते हैं रोजाना सेवन

Millets Benefit: बहुत से लोग मोटे अनाजों से दूरी बना रहे हैं, लेकिन उन्हें इसके फायदों के बारे में नहीं पता। जबकि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डाइट में भी ये मोटे अनाज शामिल हैं। हम आपको बतातें हैं क्या होते हैं ये मोटे अनाज और क्या होते हैं इसके फायदे। और पढ़िए –Lemon Turmeric […]

Millets Benefit

Millets Benefit: बहुत से लोग मोटे अनाजों से दूरी बना रहे हैं, लेकिन उन्हें इसके फायदों के बारे में नहीं पता। जबकि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डाइट में भी ये मोटे अनाज शामिल हैं। हम आपको बतातें हैं क्या होते हैं ये मोटे अनाज और क्या होते हैं इसके फायदे।

और पढ़िएLemon Turmeric benefits: नींबू, हल्दी मिश्रण के 4 बड़े फायदे, उपयोग के तरीके से होगा कमाल

---विज्ञापन---

भारत के कई घरों में गेहूं की जगह मोटे अनाजों की रोटी पसंद की जाती है। वहीं कई लोग इसे पूरी तरह से त्याग चुके हैं। लेकिन, उन्हें शायद इसके फायदों के बारे में नहीं पता। सबसे खास बात की ये अनाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी फेवरेट डाइट में शामिल हैं। इस बारे में उन्होंने कई मौकों पर बताया भी है। आज इस कारण आज हम आपको मोटे आना कहे जाने वाले ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी और कुट्टू के बारे में आपको बता रहे हैं।

---विज्ञापन---

मोटे अनाज में पाए जाने वाले तत्व

इनमें मिनरल, विटामिन, एंजाइम और इन सॉल्युबल फाइबर के साथ-साथ मैक्रो और माइक्रो जैसे पोषक तत्व भी भारी मात्रा में मौजूद होते हैं। इसके अलावा मोटे अनाजों में बीटा-कैरोटीन, नाइयासिन, विटामिन-बी6, फोलिक एसिड, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जस्ता जैसे खनिज लवण भी पाए जाते हैं।

और पढ़िएWinter Food: सर्दियों में जरूर खाना चाहिए ये चार चीजें, शरीर रहेगा गर्म, नहीं लगेगी ठंड

मोटे अनाजों के फायदे (Mote Anaj Ke Fayde)

  • हड्डियों की मजबूती
  • कैल्शियम की कमी से बचाव
  • पाचन दूरुस्त करने में मदद
  • वजन को कंट्रोल रखने में सहायक
  • एनीमिया का खतरा कम होता है
  • डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी
  • शरीर को रखता है गर्म
  • दिल के लिए भी अच्छे होते हैं

पीएम ने सांसदों को दी खाने की सलाह

मोटे अनाजों के प्रमोशन के लिए पीएम मोदी हमेशा से आगे आते रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सांसदों के लिए आयोजित विशेष भोज में भी उन्हें मोटे अनाज खानी सलाह दी थी। इतना ही नहीं अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में उन्होंने मिलेट्स के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया है। सबसे खास बात ये कि उन्होंने भारत में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठकों में शामिल होने वाले मेहमानों को मोटे अनाजों से बने व्यंजन खिलाने का सुझाव दिया है।

और पढ़िएहेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Modafinil)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.