TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Marburg Virus: दुनिया में फिर कहर मचाने आया वायरस, शरीर से खून तक निकाल देता है मारबर्ग

Marburg Virus: कोरोना जिसने एक नहीं बल्कि हजारों जिंदगियों को तबाह कर दिया है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना ने अपने कहर से तबाही मचाई है। इस खतरे से अभी लोग उभर भी नहीं पाए हैं कि अब एक और नया खतरा दुनिया पर मंडराने लगा हैं। अगर समय रहते लोगों ने […]

Marburg Virus
Marburg Virus: कोरोना जिसने एक नहीं बल्कि हजारों जिंदगियों को तबाह कर दिया है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना ने अपने कहर से तबाही मचाई है। इस खतरे से अभी लोग उभर भी नहीं पाए हैं कि अब एक और नया खतरा दुनिया पर मंडराने लगा हैं। अगर समय रहते लोगों ने इसपर भी ध्यान नहीं दिया तो ये भी हजारों जिंदगियों को तबाह कर सकता हैं।

क्या है मारबर्ग वायरस

मारबर्ग वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है, जो इबोला की तरह चमगादड़ों में उत्पन्न होता है। साथ ही यह संक्रमित लोगों के शारीरिक तरल पदार्थ, सतहों जैसे दूषित चादरें या कपड़े के निकट संपर्क के माध्यम से लोगों में फैलता हैं और उन्हें अपनी चपेट में लेता है।

मारबर्ग वायरस के लक्षण

मारबर्ग वायरस के कारण आपको तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, उल्टी, पेट दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। साथ ही अगर आपने इनको अनदेखा किया तो ये आपके लिए बेहद घातक हो सकता है। और पढ़िए –Skin Care Tips: ये 5 फूड्स बेजान स्किन पर लौटा देंगे निखार, झुर्रिया-डार्क सर्कल सब हो जाएंगे गायब

भारत के लोगों को सावधान रहने की जरूरत

कोरोना एक ऐसा वायरस है, जिसे दुनिया ने बहुत करीब से देखा है, लेकिन अब उससे भी ज्याद घातक वायरस दुनिया में आ गया है। और तबाही मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। इसलिए भारत के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जिससे ये संक्रमण ना फैले। साथ ही इससे बचने के लिए कोई अधिकृत टीके या दवाएं भी नहीं हैं, लेकिन लक्षणों को कम करने के लिए Rehydration Treatment से बचने की संभावना में सुधार किया जा सकता है।

संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रहें

मारबर्ग से बचने के लिए आपको संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रहना चाहिए। साथ ही उन्हें भी सही बचाव करना चाहिए, जिससे वो दूसरे के लिए घातक साबित ना हो और दूसरे लोग इससे बचें रहें। और पढ़िए –Weight Loss Fruits: ये हैं मोटापा कम करने वाले फल, आज ही डाइट में करें शामिल इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि आपमें या किसी में इसके लक्षण दिख रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर को इसे दिखाना चाहिए, जिससे आपको समय रहते बेहतर इलाज या इसको रोकने का पता चल सके, जिससे दूसरे लोग बचें रहें। Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है। और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.