Love bite can cause death: लव बाइट अपने साथी को प्यार का इजहार करने का एक तरीका है। लेकिन क्या लव बाइट या Hickey से किसी की जान भी जा सकती है? अकसर इस टॉपिक पर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते हैं। वहीं, इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि लव बाइट या हिक्की से कोई खतरा नहीं है। बता दें इस बारे में सबसे पहले बहस साल 2023 में उस समय शुरू हुई थी जब मैक्सिको में 17 साल के लड़के की उसकी गर्लप्रेंड द्वारा लव बाइट करने पर स्ट्रोक आने से मौत हो गई थी।
लवन बाइट कब हो सकती है जानलेवा?
डॉक्टरों के अनुसार लव बाइट या हिक्की से किसी को खतरा नहीं है। लेकिन यह उस समय जानलेवा हो सकती है जब बाइट करते हुए गर्दन पर प्रेशर या ताकत से काट लिया जाए। दरअसल, अधिक दबाव से गर्दन की उस नली पर चोट आने का खतरा रहता है जो गर्दन से होती हुई हमारे दिमाग और दिल से जुड़ी होती है।
ये भी पढ़ें: मिठाई और मांस खाने वालों को हार्ट अटैक का खतरा, वैज्ञानिकों की 3 रिसर्च चौंकाएंगी