---विज्ञापन---

Liver Damage होने पर पैरों के तलवों में दिखते हैं 3 संकेत! Expert का क्या है कहना

Liver Problems And Feet Pain: बिगड़ती लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण लिवर का बीमार होना आम है। लेकिन कई संकेत पैरों से भी मिलते हैं, जो लिवर खराब होने का इशारा करने लगते हैं, जान लेते हैं कैसे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 17, 2023 14:23
Share :
liver cirrhosis swollen feet treatment 14 signs liver damage 7 signs your liver is dying burning feet liver problems how i cured my liver cirrhosis fatty liver and foot pain what can be mistaken for liver pain does liver problems make your feet hurt
Image Credit: Freepik

Liver Problems And Feet Pain: काम के चक्कर में हमारी भागदौड़ कई बार पैरों में तेज दर्द का कारण बनती हैं। लेकिन अगर पैरों में लगातार कई दिनों से दर्द हो रहा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह आपके लिवर से जुड़े संकेत होते हैं। दरअसल, कुछ लोगों के पूरे पैरों में नहीं बस तलवों में काफी ज़्यादा दर्द रहता है। अगर किसी के तलवे में लगातार दर्द रहता है तो यह लिवर में खराबी की वजह बन सकता है। आजकल लोगों की बिगड़ी लाइफस्टाइल के कारण कई बीमारियों से पीड़ित रहते हैं।

जंक फ़ूड और बाहर का तला भुना मसालेदार खाना खाने से भी लोगों की सेहत पर असर पड़ता है। प्रोपर डाइट न खाने की वजह से सबसे ज़्यादा प्रभाव लिवर पर होता है। इन दिनों लोगों में ज़्यादातर लिवर से जुडी बीमारियां देखी जा रही हैं। लिवर हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है। अगर यह सही से काम न करे तो हमारी बॉडी ठीक से काम नहीं करती है। इसपर Dwarkesh MultiSpeciality Hospital, Gujarat से Gynec Laparoscopy Health Expert Dr. Binal Shah ने इस बीमारी में पैरों से जुड़े संकेतों को बताया है।

---विज्ञापन---

लिवर की बीमारी के लक्षण

  • कमजोरी महसूस करना
  • आंखों का रंग बदलना
  • त्वचा में बहुत ज़्यादा खुजली आना

ये भी पढ़ें- Liver खराब है या सही? 6 लक्षणों से पहचानें और करें बचाव, पढ़ें Doctor की सलाह

---विज्ञापन---
  • पेट में दर्द
  • सूजन का आना
  • पैरों-तलवों में सूजन और दर्द रहना

लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखने वाले ये संकेत

पैरों में सूजन आना

अगर पैरों में बार-बार सूजन आ रही है और झुनझुनी हो रही है तो यह लिवर डैमेज होने का एक संकेत है। लिवर की बीमारी जैसे- हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B), हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C), सिरोसिस (Cirrhosis), फैटी लिवर(Fatty Liver) और कैंसर (Cancer) हैं। लिवर में जब हेपेटाइटिस बी या सी हो जाए, तो लिवर में कैंसर की बीमारी का जोखिम काफी हद तक बढ़ता है। ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Type 2 Diabetes के खतरे को कम करेगा Smoking छोड़ना- WHO

तलवे में खुजली होना

अगर पैरों के तलवों में लगातार खुजली आ रही है तो हो सकता है कि हेपेटाइटिस हुआ हो। जब यह एडवांस स्टेज में रहता है तब तलवों में खुजली होती है। साथ ही स्किन पर भी खुजली आनी शुरू हो जाती है। लिवर की बीमारी के दौरान हाथ और पैर हमेशा ड्राई रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या हो रही है तो अपने डॉक्टर से मिलकर सलाह लें। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन लिंक पर क्लिक करें-

तलवे में दर्द होना

अगर पैरों के तलवों में लगातार दर्द हो रहा है तो सतर्क रहने की जरूरत है। पैर सुन्न होना, कमजोरी और नर्व डैमेज क्रोनिक लिवर की बीमारी हो सकती है। इसमें नॉन अल्कोहलिक लिवर की बीमारी शामिल है। लिवर खराब होने पर पैर में सूजन और दर्द की परेशानी हो सकती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 17, 2023 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें