TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Liver Diseases: ये हैं लीवर खराब होने के शुरुआती लक्षण; इग्नोर नहीं, तुरंत ऐसे करें इलाज

Liver Problems: लिवर, त्वचा के बाद शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है जो फेफड़ों के ठीक नीचे राइट तरफ होता है। इसका काम पित्त और एल्बुमिन का निर्माण करना, बल्ड को क्लिन करना, एसिड और खून के थक्के को कंट्रोल, संक्रमण से बचाव, विटामिन और कई मिनरल्स को स्टोर करना और ऐसे ही कई […]

Liver
Liver Problems: लिवर, त्वचा के बाद शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है जो फेफड़ों के ठीक नीचे राइट तरफ होता है। इसका काम पित्त और एल्बुमिन का निर्माण करना, बल्ड को क्लिन करना, एसिड और खून के थक्के को कंट्रोल, संक्रमण से बचाव, विटामिन और कई मिनरल्स को स्टोर करना और ऐसे ही कई काम करने होते हैं। इसलिए लिवर का हेल्दी रहना बहुत जरूरी होता है।

लिवर रोग क्या है ?

जब लिवर में किसी प्रकार का इंफेक्शन अधिक चर्बी के जमा होने के कारण लिवर के टिश्यू खराब होने लगते हैं तो यह लिवर में रोग पैदा करते हैं। लंबे समय तक इन बीमारियों का इलाज न होने पर लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर स्थिति देखने को मिलती है। लिवर रोग कभी-कभी लिवर कैंसर और लिवर फेल भी हो सकता है।

लिवर रोग के लक्षण

  • आंखों और स्किन का रंग पीला होना
  • पेशाब का रंग गहरा होना
  • मल का रंग हल्का होना
  • पैरों में सूजन की समस्या
  • जी खराब होना
  • उल्टी होना
  • पेट में तेज या हल्का दर्द होना
  • भूख में कमी आना
  • हाथ और पैर की स्किन में खुजली होना

लिवर रोग के कारण

लाइफस्टाइल- लिवर के खराब होने का कारण हमारी बदलती लाइफस्टाइल है। शराब का सेवन- अल्कोहल का अधिक सेवन लिवर के काम में रुकावट डालता है। पोषण की कमी- विटामिन ए और विटामिन डी की कमी के कारण लिवर में दिक्कत होती है। मोटापा- अधिक मोटापा के कारण लिवर में चर्बी का जमा होने लगती है जिसकी वजह से नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग होने का खतरा बढ़ सकता है।

बीमारी के कारण

पित्त नली का कैंसर- लिवर फैलने लगता है और काम करने में बाधा आती है। लिवर कैंसर- जब कैंसर सेल्स लिवर में फैलने लगती हैं और बड़ी होने लगती हैं तो यह लिवर के काम पर बुरी तरह असर करती हैं। डायबिटीज- टाइप २ डायबिटीज के कारण ब्लड शुगर बढ़ जाता है जिससे लिवर को अधिक शुगर संरक्षित करके रखने में परेशानी होती है।

लिवर रोग का इलाज

लिवर रोग का उपचार मरीज के लीवर की कौन सी बीमारी है क्या-क्या परेशानियां हो सकती है।
  • जीवन शैली में बदलाव
  • खानपान
  • वजन नियंत्रण
  • शराब और अल्कोहलिक पदार्थ का निषेध
  • एक्सरसाइज
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---