Healthy Drink For Liver: ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर के खाने से ज्यादा बाहर का तला भुना हुआ खाना पसंद करते हैं. आजकल बच्चे हों या बड़े, जंक फूड खाने के शौकीन होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर का सबसे अहम हिस्सा लिवर होता है. अगर आप लिवर का ध्यान नहीं रखेंगे तो इससे आपको सेहत से जुडी कई दिक्कते होने लग जाएंगी. अगर आप भी अपने लिवर को अच्छी तरह साफ करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं योगाचार्य रविंद्र से कि आप किस एक ड्रिंक के सेवन की मदद से अपने लिवर को साफ कर सकते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
योगाचार्य रविंद्र के अनुसार अगर आप बाहर की चीजों का सेवन अधिक करते हैं, तो इसका सीधा असर लिवर पर पड़ता है. अगर आप लिवर को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बस यह आसान सी ड्रिंक घर पर बनाकर महीने में एक बार सेवन कर लें. आपका लिवर साफ हो जाएगा, साथ ही आप बीमारियों की चपेट में भी नहीं आएंगे.
---विज्ञापन---
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत होगी 2 चम्मच पुदीने का रस, 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच काला नमक. आप इन सभी चीजों को अच्छे से पानी में मिक्स करें. बस इस ड्रिंक को आप महीने में एक बार जरूर पिएं. इससे आपका लिवर साफ हो जाएगा.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- रात के बाद की ये छोटी गलतियां हो सकती हैं आपकी सेहत के लिए खतरनाक, जानें Acharya Manish से
इस ड्रिंक के फायदे
इस प्राकृतिक ड्रिंक का सेवन लिवर को अंदर से साफ करने में काफी मदद करता है. पुदीना शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ पाचन क्रिया (Digestion) को सही रखता है और लिवर में जमा गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है. नींबू का रस शरीर में मौजूद विषाक्त तत्वों को दूर करता है और लिवर की कार्यक्षमता को बढाता है. वहीं काला नमक पाचन को सुधारता है, गैस और अपच की समस्या को कम करता है और लिवर को हल्का महसूस कराता है. इस ड्रिंक का महीने में एक बार सेवन करने से लिवर डिटॉक्स होता है, पाचन बेहतर होता है, शरीर में ऊर्जा बढती है और बीमारियों का खतरा भी कम होता है. यह एक आसान, सस्ता और पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है जो लिवर को स्वस्थ रखता है.
इसे भी पढ़ें- ज्यादा फल खाने से क्या होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कहा हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए 1 दिन में कितने फल खा सकते हैं
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.