---विज्ञापन---

रोजमर्रा की इन चीजों से भी होती है पथरी, क्या आपको भी दिखें ये लक्षण

Kidney Stone: किडनी में छोटा सा स्टोन तो भी कई तरह की शरीर की वजह बन जाता है। स्टोन की वजह से क्रोनिक किडनी रोग होने की आशंका रहती है। स्टोन बनने की वजह शरीर में पानी की कमी, पथरी का मुख्य कारण बनता है। दरअसल, यूरिक एसिड पतला करने के लिए प्रॉपर पानी चाहिए। […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 1, 2023 18:37
Share :
kidney stones treatment,kidney stones symptoms,kidney stone causes,what are the first signs of kidney stones,how to pass a kidney stone in 24 hours,are kidney stones dangerous,kidney stones symptoms in women,how to prevent kidney stones
kidney stone

Kidney Stone: किडनी में छोटा सा स्टोन तो भी कई तरह की शरीर की वजह बन जाता है। स्टोन की वजह से क्रोनिक किडनी रोग होने की आशंका रहती है।

स्टोन बनने की वजह

शरीर में पानी की कमी, पथरी का मुख्य कारण बनता है। दरअसल, यूरिक एसिड पतला करने के लिए प्रॉपर पानी चाहिए। स्टोन अगर शरीर में लंबे समय तक रहें तो गंभीर समस्या पैदा कर देते हैं। इससे मूत्र में रुकावट पेशाब हो सकती है। अगर ये स्टोन मूत्रवाहिनी (Ureter) की ओर चले जाते हैं, तो इससे मूत्र नली के आसपास दर्द, पेशाब में खून, उल्टी, मूत्राशय में सफेद बल्ड सेल्स होना, पेशाब की मात्रा में कमी, पेशाब करते समय जलन, बार-बार पेशाब की इच्छा होना, बुखार या ठंड लगना लक्षण दिखते हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा अगर विटामिन-डी या कैल्शियम की खुराक लंबे समय तक ली जाए तो इससे शरीर में कैल्शियम का लेवल बढ़ जाता है,जिससे गुर्दे की पथरी हो सकती है। एक जगह बैठे रहने और मोटापे के अलावा, हाई बीपी और कैल्शियम का शरीर में अवशोषण कम होने से भी पथरी हो सकती है।

कैसे करें बचाव

  • पानी युक्त चाजों का अधिक सेवन करें
  • पानी खूब पीएं
  • आहार में सोडियम कम करें

पथरी के लक्षण

  • बैक और पसलियों के नीचे दर्द
  • पेट के नीचे दर्द
  • दर्द लहरों की तरह आता महसूस होता है जो बीच-बीच में बहुत तेज हो जाता है
  • पेशाब करते समय जलन महसूस होना

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित  एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 01, 2023 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें