Kidney Disease Eyes: आंखों में अलग-अलग कारणों से दिक्कतें हो सकती हैं. आंखें पूरे शरीर का हाल बताती हैं. ऐसे में किडनी की दिक्कतें होने लगें तो उसके लक्षण भी आंखों में नजर आ सकते हैं. किडनी शरीर का फिल्टर होती है जो शरीर की गंदगी को साफ करती है और पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है. ऐसे में किडनी अगर कभी खराब (Kidney Damage) हो जाए तो उसे किडनी फेल होना कहते हैं. किडनी फेल (Kidney Failure) होने पर शरीर में गंदे टॉक्सिंस फैल जाते हैं और व्यक्ति को बीमार बनाने लगते हैं. ऐसे में किडनी फेल होने के लक्षण पेशाब के जरिए, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द से, त्वचा से और आंखों में होने वाले बदलावों से पहचाने जा सकते हैं. यहां जानिए किडनी डैमेज होने के लक्षण आंखों पर कैसे नजर आते हैं.
आंखों पर किडनी डैमेज के संकेत | Kidney Damage Signs On Eyes
लाल और सूखी आंखें
---विज्ञापन---
किडनी की दिक्कतों में आंखें लाल, सूखी और सूजी हुई नजर आ सकती हैं. ऐसा कैल्शियम और फॉस्फेट जमने से होता है. इससे आंखों में इरिटेशन या रेडनेस हो सकती है. आंखों में ऐसा भी महसूस हो सकता है जैसे कुछ चुभ रहा हो.
---विज्ञापन---
आखें फूली हुई दिखती हैं
किडनी प्रोटीन को फिल्टर नहीं कर पाती तो इससे पेशाब में प्रोटीन की लीकेज होने लगती है. यह प्रोटीन वाला फ्लुइड शरीर के अलग-अलग हिस्से में भी फैल सकता है. इस चलते आंखें फूली हुई नजर आ सकती है.
देखने में दिक्कत
अगर आपको अचानक ही देखने में दिक्कत होने लगी है तो यह किडनी की दिक्कतों का लक्षण (Kidney Damage Ke Lakshan) हो सकता है. किडनी डैमेज, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत में दृष्टि धुंधली हो जाती है.
आंखों में खुजली होना
किडनी की दिक्कतें शरीर में खनिजों के बैलेंस को बिगाड़ देती हैं. खासतौर से खून में कैल्शियम और फॉस्फेट का बैलेंस बिगड़ जाता है और ये खनिज आंखों में जमने लगते हैं. इससे होने वाली इरिटेशन से आंखों में खुजली हो सकती है और बार-बार आंखें रगड़ने की इच्छा महसूस होती है.
रेटिनल या नर्व डैमेज
किडनी की बीमारी या किडनी फेलियल में ग्लूकोमा हो सकता है. इससे फ्लुइड इंबैलेंस से आंखों में प्रेशर महसूस होता है. कैटेरेक्ट की दिक्कत हो सकती है जिससे आंखों में धुंधलापन आता है और रेटिनल एबनॉर्मेलिटीज हो सकती हैं जिससे आंखों के सामने कुछ घूमता हुआ सा महसूस होता है, काले धब्बे दिखते हैं या आंखें चौंधियाने लगती हैं.
ये लक्षण भी बताते हैं कि आपको किडनी की बीमारी है
- किडनी की बीमारी होने पर या किडनी डैमेज होने पर शरीर में हर समय एनर्जी की कमी महसूस होती है.
- खून और पेशाब में टॉक्सिंस बढ़ जाने के कारण सोने में दिक्कत होती है. किडनी डिजीज में व्यक्ति को बार-बार पेशाब के लिए उठना पड़ता है.
- स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन पर खुजली होने लगती है.
- बार-बार पेशाब आना और खासतौर से रात के समय पेशाब आने लगता है.
- किडनी डैमेज हो तो पेशाब में खून का रिसाव हो सकता है जिसके कारण पेशाब में खून नजर आ सकता है.
- पेशाब में प्रोटीन की लीकेज से पेशाब में झाग नजर आ सकता है.
- पैरों पर सूजन नजर आती है. ऐसा सोडियम जमने से होता है.
- किडनी सही तरह से काम नहीं करती तो इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस हो सकता है. इससे मसल्स में क्रैंप्स होने लगते हैं यानी मसल्स में दर्द रहने लगता है.
- किडनी खराब होने लगती है तो व्यक्ति को भूख नहीं लगती है.
यह भी पढ़ें – हार्ट की ब्लॉकेज को कैसे साफ करें? यहां जानिए दिल की अवरुद्ध नसों को खोलने के लिए क्या खाना चाहिए
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.