TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Exercises For belly fat: घर बैठे सिर्फ कुछ ही दिनों में इस तरह घटाएं पेट की चर्बी, देखें वीडियो

Exercises For belly fat: उल्टा सीधा खानपान और बदलती लाइफ स्टाइल के चलते लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। लागातार एक ही सीट पर घंटों बैठकर काम करने वालों के साथ यह समस्या ज्यादा होती है। पेट की चर्बी निकलने पर पूरा फिगर खराब हो जाता है। ऐसे में कुछ लोग जिम जाकर वजन […]

Exercises For belly fat
Exercises For belly fat: उल्टा सीधा खानपान और बदलती लाइफ स्टाइल के चलते लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं। लागातार एक ही सीट पर घंटों बैठकर काम करने वालों के साथ यह समस्या ज्यादा होती है। पेट की चर्बी निकलने पर पूरा फिगर खराब हो जाता है। ऐसे में कुछ लोग जिम जाकर वजन घटाते हैं तो वहीं कुछ लोग घर पर ही योगा करते हैं। अगर आप भी पेट की चर्बी से परेशान हैं तो 5 एक्सरसाइज उससे निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर अनुराग फिटनेस नाम से एक पेज बना हुआ, जिस पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में लव हेंडेल और पेट की चर्बी कम करने के लिए कोच ने पांच एक्सरसाइज बताई हैं। आप इस वीडियो को देखकर घर पर इनका अभ्यास कर सकते हैं। अगर एक्सरसाइज करने में कोई परेशानी है तो जिम जाकर कोच की देखरेख में इनका अभ्यास करें।

वनज घटाने वाली पांच एक्सरसाइज, जिन्हें आप घर पर भी कर सकते हैं।

पहली एक्सरसाइज- Elbow knee liva side Crunch

इस एक्सरसाइज में अपने हाथों को ऊपर उठाकर अपने सिर के पीछे की तरफ पकड़ना है। फिर बारी-बारी से दोनों पैर उठाकर स्ट्रेच करना है। इस एक्सरसाईज को कम से 15-15 के तीन सेट करें। हर एक सेट के बाद 1 मिनट का ब्रेक लें। अगर प्यास लगे तो पानी पीते रहें।

दूसरी एक्सरसाइज- Knee to Elbow Crunches

इस एक्सरसाइज में पने हाथों को ऊपर उठाकर अपने सिर के पीछे की तरफ पकड़ना है। फिर बाएं हाथ और दाएं पैर को मिलाना है। जबकि दूसरी तरफ दाएं हाथ और बाएं पैर को मिलाना है। इसके भी 15-15 के तीन सेट करें।

तीसरी एक्सराइज- Crossover toe touch

इस एक्सरसाइज में आपको अपने हाथ ऊपर उठाना है और दाएं हाथ को बाएं पैर से मिलाना है, जबकि बाएं हाथ को दाएं पैर से मिलाना है। जब हाथ-पैर आपस में मिलें तो कमर जितने ऊपर रहें। इस एक्सरसाइज के भी 15-15 के तीन सेट करें।

चौथी एक्सरसाइज- Kettle side Bend

सबसे पहले पैरों को फैला लें। फिर हाथ में डंबल या वजन लेकर कमर को स्ट्रेच करें। इसके लिए पहले लेफ्ट की तरफ जाएं फिर राइट की तरफ कमर को स्ट्रेच करें। इसके भी 15-15 के तीन सेट कर सकते हैं।

पांचवी एक्सरसाइज- Band Cross Over toe touch

इस एक्सरसाइज में पैरों को अधिक मात्रा में फैलाएं। फिर दाएं हाथ से बाएं पैर को चट करें और बाएं हाथ से दाएं पैर को चट करें। इससे कमर पर जोर पड़ेगा। इस एक्सरसाइज के भी 15-15 के तीन सेट करें। बीच में 1-1 मिनट का रिलेक्स करते रहें। नोट- अगर कोई एक्सरसाइज को पढ़कर समझ न पाएं तो वीडियो की मदद ले सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.