---विज्ञापन---

हो जाइए सावधान! जीरा असली है या नकली बस ऐसे करें पहचान

How To Check Fake Cumin: हर घर में जीरे का इस्तेमाल होता है, लेकिन अक्सर जिस जीरे का यूज हम कर रहे हैं, वो नकली भी हो सकता है। ऐसे में कैसे असली और नकली की पहचान करें, आइए जानें..

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 26, 2024 09:50
Share :

How To Check Fake Cumin: हर किसी की रसोई में मसालों का इस्तेमाल अगर न हो तो खाने का टेस्ट अधूरा सा रहता है। इसलिए हमारे भारत में मसालों की खेती और इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में होता है। मसालों में कई चीजें शामिल होती हैं, जैसे- अजवाइन, काली मिर्च, सौंफ, धनिया, जीरा, मेथी, सरसों, आदि शामिल हैं। इन्हीं के कारण जायका न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में जीरे का यूज ज्यादा से ज्यादा किया जाता है। इसका इस्तेमाल सब्जी से लेकर दालों में तड़के के लिए यूज करते हैं।

जीरा न सिर्फ आपके स्वाद को बढ़ाता है बल्कि पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है। यही कारण है कि कई लोग सुबह खाली पेट जीरा पानी भी पीना पसंद करते हैं।

---विज्ञापन---

कई गुणों से भरपूर है जीरा 

जीरे में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन, कॉपर, पोटैशियम, मैंगनीज, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम और विटामिन पाए जाते हैं। वहीं, जीरे का सेवन डाइजेशन को हेल्दी रखने में भी मददगार है, जिस कारण जीरे की मांग मार्रकेट में हमेशा बनी रहती है। बढ़ती मांग की वजह से अब जीरा में मिलावट की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दुकानदार इसमें मिलावट कर रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं नकली जीरे की पहचान करने का तरीका और इसे खाने के कुछ नुकसान के बारे में..

जीरे में क्या-क्या मिलावट होती है?

जिस फूल से झाड़ू बनती है उसका इस्तेमाल जीरा बनाने के लिए करते हैं। असली जीरे का सेवन करने से पेट के लिए बहुत अच्छा होता है। वहीं, नकली जीरा खाने से पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। नकली जीरा खाने से पेट दर्द और पथरी की समस्या भी हो सकती है। इसके साथ ही आपको स्किन इन्फेक्शन होने का जोखिम भी रहता है। इसके अलावा नकली जीरा खाने से शरीर की इम्यूनिटी भी कम होने लगती है।

---विज्ञापन---

कैसे करें नकली जीरे की पहचान 

  • पहचान करने के लिए पानी का यूज करें।
  • इसके लिए 1 गिलास में पानी लें, अब 1 स्पून जीरा डालें।
  • नकली जीरा से कलर निकलने लगेगा और जीरे का रंग फीका पड़ जाएगा।
  • पानी के टच में आने से नकली जीरा टूट जाता है।
  • जीरे को उसकी स्मेल से भी पहचाना जा सकता है।
  • असली जीरे की स्मेल बहुत तेज होती है।
  • नकली जीरे में कोई खुशबू नहीं पाई जाती है।

ये भी पढ़ें- Horlicks अब नहीं रहा हेल्दी ड्रिंक, बदल गई कैटेगिरी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 26, 2024 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें