Pet Ke Cancer Ka Ilaj: पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं. यह कैंसर पेट से शुरू होता है और शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है. इस कैंसर के लक्षण पहचानने में अक्सर ही लोगों को मुश्किल आती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पेट के कैंसर (Stomach Cancer) के लक्षण आम दिक्कतों की तरह ही लगते हैं. कुछ निगलने में होने वाली प्रॉब्लम से लेकर हर समय थकान महसूस करना और बार-बार पेट में गड़बड़ी होना तक पेट के कैंसर का लक्षण होता है. वहीं, पेट के कैंसर में कहां दर्द महसूस होता है इसके बारे में भी कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में डॉक्टर की सलाह आपके काम आ सकती है. बैरिएट्रिक सर्जन डॉ. जसमीत सिंह आहलुवालिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पेट के कैंसर के लक्षण (Pet Ke Cancer Ke Lakshan), इसमें कहां दर्द होता है, कैसे इस कैंसर का पता लगया जाता है और किस तरह इलाज किया जाता है जैसी जरूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं. यहां जानिए पेट के कैंसर को लेकर डॉक्टर क्या बता रहे हैं.
पेट के कैंसर में कहां दर्द होता है | Stomach Cancer Pain Location
डॉक्टर के अनुसार पेट के कैंसर में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है. यह दर्द पेट के ऊपरी हिस्से और पसलियों के बिल्कुल नीचे महसूस होता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें - मस्तिष्क के लिए 4 खतरे क्या हैं? डॉक्टर ने बताया आपकी ये आदतें दिमाग को डैमेज करती हैं
---विज्ञापन---
पेट के कैंसर के लक्षण (Stomach Cancer Symptoms)
डॉ. जसमीत सिंह आहलुवालिया ने बताया कि पेट के कैंसर के कई लक्षण हो सकते हैं, जैसे -
- भूख कम लगना
- बार-बार एसिडिटी होना
- बिना किसी वजह वजन कम होना
- उल्टी आना और कई बार उल्टी में खून आना
- डार्क स्टूल यानी गहरे रंग का मल आना.
पेट का कैंसर क्यों होता है (Stomach Cancer Causes)
पेट का कैंसर क्यों होता है इसका कोई एक सटीक कारण नहीं है, लेकिन इसके कुछ रिस्क फैक्टर्स (Risk Factors) हैं जो कैंसर की वजह बन सकते हैं. धूम्रपान करना, वजन ज्यादा होना, कुछ इंफेक्शंस जैसे एच फैलोरी इंफेक्शन का ज्यादा होना, एसिड ज्यादा बनना, एसिड रिफ्लक्स बनना, हाई सॉल्ट फूड्स यानी ज्यादा नमक वाले फूड्स खाना पेट के कैंसर की वजह बन सकते हैं. इसके अलावा जेनेटिक्स यानी परिवार में कभी किसी को पेट का कैंसर रहा हो तो व्यक्ति को भी यह कैंसर हो सकता है.
कैसे कम होगा पेट के कैंसर का रिस्क
पेट का कैंसर ना हो इसके लिए डॉक्टर की सलाह है कि आपको हेल्दी खाना खाना चाहिए. खानपान में फल और सब्जियां ज्यादा रखें.
- अगर कोई पेट का इंफेक्शन है तो उसकी दवा लीजिए.
- फैमिली में किसी को यह कैंसर हुआ हो तो इसकी जानकारी लें और डॉक्टर से परामर्श करें.
- धूम्रपान कम करें.
कैसे पता चलता है कि आपको पेट का कैंसर है (Stomach Cancer Diagnosis)
अगर आपको यहां बताए लक्षण शरीर पर दिख रहे हैं और डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर आपके कुछ टेस्ट करते हैं. एंडोस्कोपी टेस्ट किया जा सकता है जिसमें डॉक्टर मुंह से कैमरा डालकर पेट के अंदर देखते हैं. अगर कुछ खतरा दिखता है तो डॉक्टर उस हिस्से को बायोप्सी के लिए ले लेते हैं और उसकी जांच करते हैं. इसके अलावा पेट का सीटी स्कैन करके भी पेट के कैंसर का पता लगाया जाता है.
पेट के कैंसर का इलाज कैसे होता है (Stomach Cancer Treatment)
पेट के कैंसर का पता लगने के बाद पेट के कैंसर के टाइप को पहचानने की कोशिश की जाती है. पेट का कैंसर किस टाइप का है और यह कितना फैल गया है यह भी देखते हैं. कैंसर के टाइप और स्टेज पर ही क्या इलाज किया जाएगा यह निर्भर करता है. अगर अर्ली स्टेज है, कैंसर पेट की अंदरूनी दीवारों तक सीमित है या बाकी हिस्सों तक फैल गया है यह सब देखकर डॉक्टर निर्णय लेते हैं कि पेट के कैंसर को कैसे ट्रीट करना है.
ज्यादातार पेट के कैंसर में कैंसर वाले हिस्से को निकाल दिया जाता है. कई बार पूरे पेट को या उसके आस-पास के अंगो को हटाया जाता है. कैंसर के टिशूज के साथ ही नॉर्मल टिशूज भी हटाए जाते हैं. सर्जरी आम तरह से भी की जा सकती है या दूरबीन से भी की जाती है.
सर्जरी के अलावा रेडियोथेरैपी से इस कैंसर को कंट्रोल किया जा सकता है. कीमोथेरैपी भी हो सकती है. कई मरीजों को तीनों तरह के ट्रीटमेंट्स दिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - लिवर के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय क्या है? बाबा रामदेव ने बताया क्या खाने-पीने पर Liver की गंदगी साफ हो जाएगी
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.