Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

High Blood Pressure होने पर शरीर में दिखते हैं 5 साइड इफेक्ट

High Blood Pressure Side Effects: हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग सालों तक किसी भी लक्षण से पीड़ित नहीं रहते हैं, लेकिन शरीर के अलग-अलग कामों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या Image Credit: Freepik
High Blood Pressure Side Effects: हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे ही नहीं साइलेंट किलर बोला जाता है, लेकिन समय के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर शरीर के कामों में रुकावट कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक से लेकर किडनी फेलियर तक कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ता है। हाई ब्लड प्रेशर बेहद गंभीर हो सकता है और इससे समय से पहले मौत भी हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों में कई बार सालों तक कोई लक्षण नहीं दिखता है और यही वजह है कि ब्लड प्रेशर की नियमित जांच जरूरी है। सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, धुंधला दिखना, नाक से खून आना, चक्कर आना, चेस्ट पेन ब्लड प्रेशर के कुछ साफ लक्षण हैं। हालांकि, ब्लड प्रेशर का असर कभी-कभी सीधे तौर पर महसूस नहीं होता है, इसलिए इसके साइलेंट इफेक्ट को कम करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे- ब्लड प्रेशर की जांच करना, दिल को हेल्दी रखने के लिए अच्छी लाइफस्टाइल अपनाना और समय-समय पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

शरीर पर कैसे पड़ता है असर

https://www.instagram.com/healthifyme/p/CISJCeBqPMX/ कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (Cardiovascular System) हाई ब्लड प्रेशर हार्ट पर अधिक प्रेशर डालता है, जिससे उसे ब्लड पंप करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। दिल की मसल्स समय के साथ-साथ मोटी हो जाती हैं और हार्ट फेलियर का जोखिम बढ़ता है। इसके अलावा लगातार दबाव ब्लड वेसल्स को नुकसान करने लगता है। ज्यादा ब्लड प्रेशर में कैसे दिखते हैं लक्षण, जानें Dr Navin Agrawal की Video की मदद से- [embed] दिमाग की सेहत (Brain Health) सेरेब्रोवास्कुलर डिजीज में हाई ब्लड प्रेशर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर दिमाग में ब्लड वेसल्स को नुकसान करता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है। ये भी पढ़ें- Liver Disease: 4 लक्षण नींद में महसूस होते हैं, तो Liver पर पड़ रहा है बुरा साइड इफेक्ट्स किडनी की समस्या (Kidney Damage) ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में किडनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हालांकि, लगातार हाई ब्लड प्रेशर समय के साथ-साथ क्रोनिक किडनी डिजीज की वजह बन सकता है, जिससे अंगों के वेस्ट को फिल्टर करने और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखने की कैपेसिटी कम हो जाती है। आई साइट प्रॉब्लम (Eyesight Problem) आंखें हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए एक जरूरी अंग हैं और हाई ब्लड प्रेशर होने से धुंधला दिख सकता है। हाई ब्लड प्रेशर आंखों में छोटी-छोटी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर रेटिनोपैथी होती है। यह कंडीशन नजर से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकती है और अगर इलाज न किया जाए, तो परमानेंट देखने में परेशानी हो सकती है। पेरिफेरल आर्टियल डिजीज (Peripheral Arterial Disease) हाई ब्लड प्रेशर एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) एक ऐसी स्थिति है, जहां प्लेक (plaque) के होने पर आर्टिरीज संकीर्ण और सख्त हो जाती हैं। यह न केवल कोरोनरी आर्टरी पर असर करती है, बल्कि अंगों की आर्टरी को भी प्रभावित करती हैं, जिससे पेरिफेरल आर्टियल डिजीज होती है। हाथ-पैरों में ब्लड का फ्लो कम होने से दर्द हो सकता है, घाव भरने में समय लग सकता है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.