Low Hemoglobin Causes: हिमोग्लोबिन (HB) एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो बल्ड सेल्स में पाया जाता है। शरीर में हिमोग्लोबिन के कम होने के कई कारण होते हैं। साथ ही कई बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बल्ड कम होने पर एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। कभी-कभी स्थिती इतनी गंभीर हो जाती है कि खून की कमी होने पर लिए मरीज को खून को चढ़ाना पड़ता है।
हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स में मौजूद एक तरह का प्रोटीन है जो शरीर के सभी अंगों और सेल्स तक ऑक्सीजन (Oxygen) पहुंचाने का काम करता है और कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide) को शरीर के बाकी अंगों से फेफड़ों तक पहुंचाता है। हिमोग्लोबिन अगर कम हो जाएं तो इसका मतलब है कि उसकी इम्यूनिटी कमजोर पड़ रही है। आमतौर पर किसी महिला के शरीर में एचबी लेवल 12 से 16 और पुरुषों में 14 से 18 के बीच सामान्य माना जाता है।
अंडा, चिकन या मछली भी हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।