TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

हर पेरेंट्स के लिए अहम खबर, बच्चों में दिखें ऐसे संकेत तो घबराएं नहीं

Hand,Foot & Mouth Disease: हैंड फुट एंड माउथ डिजीज (HFMD)वायरस से फैलने वाली आम बीमारी है जो बच्चों पर ज्यादा असर करती है। इसके लक्षणों में फीवर, मुंह के छाले और हाथ पैर और बटक्स पर रैशेज शामिल होते हैं। यह बहुत संक्रामक होता है लेकिन देखभाल करने से खुद ठीक हो जाता है। हालांकि,बच्चों […]

hand, foot and mouth disease
Hand,Foot & Mouth Disease: हैंड फुट एंड माउथ डिजीज (HFMD)वायरस से फैलने वाली आम बीमारी है जो बच्चों पर ज्यादा असर करती है। इसके लक्षणों में फीवर, मुंह के छाले और हाथ पैर और बटक्स पर रैशेज शामिल होते हैं। यह बहुत संक्रामक होता है लेकिन देखभाल करने से खुद ठीक हो जाता है। हालांकि,बच्चों के साथ साथ बड़े भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। हैंड फुट माउथ डिजीज काफी खतरनाक बीमारी है। कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे इसका ज्यादा शिकार होते हैं।

हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज के लक्षण

बुखार- आमतौर पर इसकी शुरुआत तेज बुखार से होती है, ये इसके शुरुआती लक्षण हैं। गला सूखना- इस बीमारी से पीड़ित बच्चों में गला सूखने परेशानी हो सकती है। मुंह के छाले- मुंह में छाले हो सकते हैं, जिनमें दर्द होता है। शरीर पर रैशेज होना। भूख नहीं लगना- मुंह के छालों के कारण कुछ भी खाने या पीने का मन नहीं करता है। ये भी पढ़ें- अपेंडिक्स बना सकता है कैंसर! न करें देर, दिखें ऐसे लक्षण तो तुरंत करें ऐसे बचाव

कैसे फैलती है ये बीमारी?

  • इंफेक्टड व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है।

लक्षण

इस बीमारी के लक्षण तीन से सात दिन में दिखाई देते हैं। इस दौरान, भले ही पीड़ित व्यक्ति में कोई लक्षण दिखाई न दे, लेकिन वह बीमारी के वायरस को फैला सकता है।

बचाव

  • साफ-सफाई पर अच्छे से ध्यान दें
  • बार-बार हाथ धोना
  • संक्रमित लोगों के नजदीकी संपर्क से बचना
  • साफ-सफाई और टाइम पर डॉक्टर की सलाह से एचएफएमडी को दूर कर जा सकता है
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---