प्रेग्नेंसी में हेयर कलर करना कितना सेफ!
Hair Colour During Pregnancy
Hair Colour During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के टाइम महिलाओं को सेहत का बहुत ध्यान रखना होता है। कई ऐसे कामों से बचकर रहना पड़ता है। क्योंकि जरा सी लापरवाही भी खतरा बन सकती है। खान पान से लेकर लाइस्टाइल पर पूरा ध्यान देना पड़ता है। महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। शायद आपने सुना होगा प्रेग्नेंसी के दौरान बालों को कलर करने से बचना चाहिए, इससे होने वाले बच्चे पर खराब असर पड़ सकता है।
प्रेगनेंसी के दौरान कितना सही है हेयर कलर?
प्रेगनेंसी के दौरान बालों को रंगने से बचना चाहिए। हालांकि, बालों के कलर में कई तरह के केमिकल मिले होते हैं। जब शुरूआत में बच्चे के बनने का टाइम होता है, तब 12 हफ्तों तक बालों को कलर नहीं करना चाहिए।
हेयर कलर में कैमिकल
हर किसी को नहीं पता होता है कि बालों के कलर में कई तरह के कैमिकल्स मिले होते हैं, जिसके चलते प्रेग्नेंसी में हेयर कलर करने से कुछ कैमिकल्स स्किन अपने अंदर ले लेती है। बालों के कलर के कैमिकल्स सर की स्किन से होकर ब्लड में मिल जाती हैं, जिससे होने बच्चे पर डारेक्ट असर होता है।
ये भी पढ़ें- गलत शेप की ‘BRA’ पहनना कैसे महिलाओं को पहुंचाता है नुकसान? यहां जानें
बाल कलर के लिए ये ऑप्शन
- कलर अपने बालों की रुट्स तक न लगाएं
- हेयर में हाईलाइट्स करवा सकती हैं
- प्रेग्नेंसी में हेयर कलर में नैचुरल हिना का इस्तेमाल करें
प्रेगनेंसी में कब कर सकते हैं बालों को कलर?
महिलाओं को तीन महीने तक बालों को रंगने से बचना चाहिए। प्रेग्नेंसी के पहले बालों को कलर करना सही माना जाता है। लेकिन किसी भी तरह का केमिकल्स शरीर में आपके बल्ड फ्लो में पहुंच सकता है और इसका असर बच्चे पर होता है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.