---विज्ञापन---

Hair Care Tips: इस चीज से सफेद बालों का घर पर ही करें परमानेंट इलाज, रेशम जैसी चमक भी मिलेगी…

Hair Care Tips: आंवला बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे बालों की हर तरह की समस्‍या से निजात पाई जा सकती है। झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ तक को आंवला दूर करने की शक्‍ति और गुण रखता है। अगर आप भी कमजोर, पतले या दोमुंहे बालों से परेशान हैं या फिर आपको […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 17, 2022 16:40
Share :
Amla removes many hair problems
Amla removes many hair problems

Hair Care Tips: आंवला बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे बालों की हर तरह की समस्‍या से निजात पाई जा सकती है। झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ तक को आंवला दूर करने की शक्‍ति और गुण रखता है। अगर आप भी कमजोर, पतले या दोमुंहे बालों से परेशान हैं या फिर आपको रूसी की परेशानी है तो इसका इस्तेमाल करें।

आयुर्वेद में आंवले का अपना महत्व है। इससे जुड़े कई नुस्खे हैं। ये सेहत के साथ स्किन और बालों का खास ख्याल रखता है। आंवले में फाइटो-न्‍यूट्रिएंट्स, विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं, जो कि स्‍कैल्‍प पर रक्‍त के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे बाल स्‍वस्‍थ, लंबे और घने बनते हैं। नीचे जानिए ये किन-किन समस्याओं से निजात दिला सकता है।

---विज्ञापन---

बालों की इन समस्याओं से निजात दिलाता है आंवला (Amla gives relief from these hair problems)

1. सफेद बालों का परमानेंट इलाज

आवंला सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो सूखे आंवले का इस्तेमाल करें। इसके लिए सूथे आंवले के चूर्ण को पानी में भिगोकर पेस्ट बना लें। फिर उसका सिर पर लेप करें और 10 मिनट बाद बालों को धो लें। ऐसा करने से सफेद बालों की समस्या खत्म होगी और बालों को झड़ना भी बंद होगा।

2. बालों का काला कैसे करें

भृंगराज तेल की मदद से आप सफेद बालों को काला कर सकते हैं। इसके लिए सोने से पहले भृंगराज तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा काली मेहंगी को पानी में घोलकर रात के वक्त लगाएं। फिर सुबह सिर धो लें। इस तरह से आपके बाल काले हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

3. बालों को सुंदर कैसे बनाएं

बालों को सॉफ्ट और सुंदर बनाना है तो सूखा आंवला और शिकाकाई का इस्तेमाल करें। इन दोनों को 20-20 ग्राम लेकर कूट लें। फिर आधा किलो पानी में रात भर के लिए भिगो दें। सुबह इस पानी को मसलकर कपड़े से छान लें और सिर पर मलें। इसके बाद नहा लें। बाल सूखने पर नारियल तेल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट, लंबे, घने और रेशम की तरह दिखने लगेंगे।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 17, 2022 04:40 PM
संबंधित खबरें